AB de Villiers hope for more Indian players in SA20: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अधिक भारतीय क्रिकेटर्स को दक्षिण अफ्रीकी टी-20 लीग SA20 में हिस्सा लेने की अनुमति देने का आग्रह किया है। 9 जनवरी से शुरू हो रही इस लीग के तीसरे सीजन में दिनेश कार्तिक भी हिस्सा लेंगे और इसमें खेलने वाले पहले भारतीय बनेंगे। हालांकि, कार्तिक को भी इसमें हिस्सा लेने के लिए इंटरनेशनल और सभी तरह की भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा है। BCCI अपने सक्रिय खिलाड़ियों को किसी भी विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है। फिलहाल भारत से बाहर की लीग्स में खेलने का एकमात्र तरीका भारत में अपने करियर को विराम देना है।
SA20 के ब्रांड एंबेस्डर डिविलियर्स ने कहा, ‘’मैं और अधिक भारतीय खिलाड़ियों को इसमें शामिल होते देखना पसंद करूंगा। हम जानते हैं कि दिनेश कार्तिक इस साल यहां होंगे जो शानदार है और यह टूर्नामेंट के लिए बहुत अच्छा है। उम्मीद है कि BCCI भविष्य में और अधिक भारतीय खिलाड़ियों को SA20 में शामिल होने की अनुमति देगा।’’
एबी डिविलियर्स ने बताया SA20 के लिए सफलता का फॉर्मूला
IPL दुनिया की सबसे सफल टी-20 लीग मानी जाती है और इसका सबसे प्रमुख कारण है कि इस लीग में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए दिखाई देते हैं। भले ही इस समय दुनिया में तमाम टी-20 लीग खेली जा रही हैं, लेकिन IPL में जितने स्टार मौजूद होते हैं और जैसा रोमांच यहां होता है वैसा किसी भी अन्य लीग में देखने को नहीं मिलता है। SA20 की सफलता का फार्मूला भी डिविलियर्स को IPL से ही दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा, "हमें विदेशी खिलाड़ियों के मामले में लगातार खुद को बेहतर करना होगा। कई सालों से IPL की सफलता के राज में इसने एक अहम भूमिका निभाई है। मैंने 2008 से ही IPL को फॉलो किया है। हर साल ऐसा लगता है कि विदेशी खिलाड़ियों का जत्था पहले से भी मजबूत हो रहा है। आप विश्व के बेस्ट खिलाड़ियों को लाते हैं और भारत से भी बेस्ट खिलाड़ियों को लाते हैं तो यह मिश्रण क्रिकेट के लिए शानदार होगा।"