एबी डीविलियर्स टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे : रिपोर्ट्स

विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक एबी डीविलियर्स के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) से विचार के बाद डीविलियर्स टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। बता दें कि डीविलियर्स ने पिछले वर्ष भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बनाया था, लेकिन सीएसए ने उन्हें अपना करियर बढ़ाने के लिए राजी कर लिया था। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक डीविलियर्स ने बोर्ड को लंबे प्रारूप से संन्यास लेने की जानकारी दे दी है ताकि वो सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में अपना करियर बढ़ा सके। डीविलियर्स 2019 विश्व कप तक खेलना चाहते हैं। सीएसए को अगस्त में नए कोच की नियुक्ति करना है और उसी समय डीविलियर्स वहां अधिकारियों से मुलाक़ात करके अपने भविष्य पर फैसला लेंगे। बहरहाल, द इंडिपेंडेंट में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अपने कॉलम में भी डीविलियर्स के टेस्ट संन्यास लेने की बात लिखी है। उन्होंने लिखा, 'मेरा मानना है कि एबी अब टेस्ट क्रिकेट से आराम लेना चाहते हैं और इस संबंध में उन्हें सीएसए के प्रोत्साहन की जरुरत है। डीविलियर्स निजी तौर पर लंबे समय तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना कहते हैं और इसके लिए उन्हें कड़ी सच्चाइयों से गुजरना होगा, जिससे उनके शरीर पर असर पड़ सकता है। इसे देखते हुए वो लंबे प्रारूप से संन्यास का फैसला कर सकते हैं।' स्मिथ ने आगे बताया, 'एबी ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए लंबे समय से काफी समझौते किए हैं। अब अगला आईसीसी विश्व कप दो वर्ष में होने वाला है, ऐसा प्रतीत होता है कि वो इसमें खेलने की योजना बना रहे हैं और वो शीर्षस्तरीय खिलाड़ी हैं। उन्हें किसी को कुछ साबित करने की क्या जरुरत है? वो स्टार हैं और खिलाड़ियों से किसी भी समय उपलब्ध रहने की उम्मीद की जाती है जबकि उनकी निजी जिंदगी की तरफ कोई ध्यान नहीं देता।' डीविलियर्स ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे के बाद कहा था कि अगस्त में वो अपने क्रिकेट भविष्य पर फैसला करेंगे। अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक 33 वर्षीय एबीडी अभी घर लौटे हैं। उनके नेतृत्व वाली टीम को इंग्लैंड के हाथों टी20 सीरीज में 1-2 की शिकस्त झेलना पड़ी है। अगला विश्व कप इंग्लैंड में दो साल के बाद है और डीविलियर्स चाहते हैं कि वो 2015 सेमीफाइनल की हार को भूलकर आगे बढ़े। उन्होंने कहा, 'मेरा प्रमुख लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप जिताना है या फिर उस टीम का हिस्सा होना है। मैं सोच भी नहीं सकता कि ये मेरे हाथ में हैं और क्या होने जा रहा है। मैं कोच और सीएसए से बात करके फैसला लेने का इंतजार करूंगा। मैंने टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की और मुझे रन बनाना पसंद हैं। अगले दो महीनों में मुझे सबसे ज्यादा कमी रन बनाने की खलेगी।'

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now