मैं अभी भी ओरिजिनल 360 डिग्री हूं, सूर्यकुमार यादव से तुलना पर बोले एबी डीविलियर्स

Nitesh
BBL - Melbourne Renegades v Brisbane Heat
BBL - Melbourne Renegades v Brisbane Heat

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की चर्चा इस वक्त काफी हो रही है। जिस तरह के शॉट्स वो लगा रहे हैं उसकी वजह से उन्हें मिस्टर 360 डिग्री कहा जा रहा है। वहीं जब एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अभी भी ओरिजिनल 360 डिग्री हैं।

सूर्यकुमार यादव के अब इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 225 रन हो गए हैं और वो टूर्नामेंट के सुपर 12 से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे केवल विराट कोहली हैं जिन्होंने 246 रन बनाए हैं। हालांकि सबसे खास बात ये है कि सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 193.97 का रहा है। वो मिडिल ऑर्डर में आकर भी तेजी से रन बनाते हैं। सेमीफाइनल मैच में भी उनसे टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। सूर्यकुमार यादव को उनके अनोखे शॉट्स के लिए 360 डिग्री प्लेयर कहा जा रहा है। ये टैग एबी डीविलियर्स के नाम था जो इस तरह के शॉट्स के लिए मशहूर थे।

मैं ओरिजिनल 360 डिग्री प्लेयर हूं - एबी डीविलियर्स

भारत दौरे पर आए एबी डीविलियर्स से पूछा गया कि सूर्यकुमार यादव की तुलना उनसे हो रही है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'सूर्यकुमार यादव नए 360 डिग्री प्लेयर हैं लेकिन मैं अभी भी ओरिजनल हूं। ये निकनेम आप मुझसे नहीं छीन सकते हैं। मैं सूर्यकुमार यादव के लिए काफी खुश हूं। उनके पास काफी पोटेंशियल है।'

इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने भी एबी डीविलियर्स के साथ तुलना होने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि इस विश्व में केवल एक ही 360 डिग्री प्लेयर है और मैं बस उनकी तरह खेलने की कोशिश कर रहा हूं। सूर्यकुमार यादव से टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए काफी उम्मीदें होंगी। टीम यही चाहेगी कि वो जिस तरह से अभी तक रन बना रहे थे वैसा ही फॉर्म सेमीफाइनल में भी दिखाएं।

Quick Links

Edited by Nitesh