एबी डीविलियर्स ने मुझसे कहा था कि मैं विराट कोहली से प्रेरणा लेकर सीख लूं: मनदीप सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनदीप सिंह ने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में टीम और खिलाड़ियों को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की काफी तारीफ की और कहा कि डीविलियर्स ने उनसे विराट कोहली से सीखने को कहा था। मनदीप सिंह ने कहा कि विराट कोहली हर मैच में वो अपना सब कुछ झोंक देते हैं। वो अपनी फिटनेस और खेल को लेकर काफी मेहनत करते हैं। उनके अंदर सभी मैचों में रन बनाने भूख है और इसी वजह से आज वो इतने बड़े खिलाड़ी हैं। मनदीप ने कहा कि मैंने किसी और खिलाड़ी में इस तरह का जज्बा नहीं देखा है। यहां तक कि 2015 में एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी ने मुझसे कहा था कि मुझे विराट कोहली से सीखना चाहिए कि कैसे एक सफल खिलाड़ी बना जाए। मनदीप सिंह ने एबी डीविलियर्स को लेकर कहा कि वो मुश्किल पिचों पर भी बल्लेबाजी काफी आसान बना देते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेंगलुरु में गेंद थोड़ा घूम रही थी लेकिन उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी की। मनदीप ने कहा कि डीविलियर्स के पास परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालने की क्षमता काफी है। अगर गेंद घूम रही है तो वे स्वीप शॉट खेलकर रन बना लेते हैं। वो अपने आप पर काफी भरोसा करते हैं। मनदीप ने कहा इस सीजन आरसीबी की तरफ से उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। अगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में वो रन बना देते तो उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती। उन्होंने कहा कि मेरा गेम प्लान यही रहता था कि अगर कोहली और डीविलियर्स जल्दी आउट हो जाते हैं तो मुझे पूरे 20 ओवर तक खेलना है। गौरतलब है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। वहीं मनदीप सिंह का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। टूर्नामेंट के पहले चरण में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन दूसरे चरण में वो फ्लॉप रहे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now