13 जनवरी से UAE International League T20 (ILT20) के पहले सीजन की शुरुआत हुई और 15 जनवरी को तीसरे मैच में Abu Dhabi Knight Riders का सामना Gulf Giants (ABD vs GUL) के खिलाफ अबू धाबी में होगा। UAE T20 League का आयोजन 13 जनवरी से 12 फरवरी तक किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
ABD vs GUL के बीच ILT20 League मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Abu Dhabi Knight Riders
सुनील नारेन (कप्तान), कोनोर एस्टरहुज़ेन, पॉल स्टर्लिंग, कॉलिन इंग्राम, ब्रैंडन किंग, जावर फरीद, आंद्रे रसेल, फहाद नवाज़, अकील होसैन, रवि रामपॉल, अली खान
Gulf Giants
जेम्स विंस (कप्तान), टॉम बैंटन, ओली पोप, शिमरोन हेटमायर, सी रिज़वान, गेरहार्ड इरास्मस, डेविड वीजे, आयन खान, डॉमिनिक ड्रेक्स, क़ैस अहमद, टॉम हेल्म
मैच डिटेल
मैच - Abu Dhabi Knight Riders vs Gulf Giants, ILT20 2023
तारीख - 15 जनवरी 2023, 3.30 PM IST
स्थान - Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi
पिच रिपोर्ट
Sheikh Zayed Stadium में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा, वहीं पहले खेलने वाली टीम को यहाँ भी 180 के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी। यहाँ की पिच भी बाद में बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल हो सकती है।
ABD vs GUL के बीच ILT20 League मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: टॉम बैंटन, शिमरोन हेटमायर, पॉल स्टर्लिंग, ब्रैंडन किंग, सुनील नारेन, आंद्रे रसेल, डेविड वीजे, अकील होसैन, रवि रामपॉल, डॉमिनिक ड्रेक्स, क़ैस अहमद
कप्तान - आंद्रे रसेल, उपकप्तान - डेविड वीजे
Fantasy Suggestion #2: टॉम बैंटन, शिमरोन हेटमायर, पॉल स्टर्लिंग, जेम्स विंस, सुनील नारेन, आंद्रे रसेल, डेविड वीजे, आयन खान, अकील होसैन, रवि रामपॉल, डॉमिनिक ड्रेक्स
कप्तान - सुनील नारेन, उपकप्तान - टॉम बैंटन
