पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि इंडियन टीम क्यों इस वर्ल्ड कप में इतना अच्छा खेल दिखा रही है। अब्दुल रज्जाक के मुताबिक भारत को अपने कंडीशंस के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है और इसका वो पूरा फायदा उठाते हैं।
दरअसल पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि आईसीसी इस वर्ल्ड कप में इंडियन टीम को फेवर कर रही है और गेंदबाजी के लिए उन्हें अलग तरह की गेंद दी जा रही है, ताकि उनके गेंदबाजों को स्विंग और सीम मिल सके। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कहा था कि मैच के बीच में गेंद चेंज कर दी जाती है और डीआरएस के मामलों में भी भारत को फेवर दिया जाता है। हसन रजा के मुताबिक गेंद की जांच की जानी चाहिए कि कैसे भारतीय गेंदबाज इतने सारे विकेट ले रहे हैं।
भारत को पिच के बारे में अच्छी तरह से पता होता है - अब्दुल रज्जाक
अब्दुल रज्जाक से जब इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जियो सुपर पर बातचीत के दौरान कहा,
जितने भी हमारे एक्सपर्ट्स हैं, वो अपनी नजर से गेम को देखते हैं और सबकी अपनी अलग-अलग राय होती है। भारत को जितनी भी कंडीशंस मिल रही हैं, वो उनको सूट कर रही हैं। उनको पता होता है कि इस पिच पर कितना टोटल होना चाहिए। वो पहले 10 ओवरों तक काफी धुआंधार बल्लेबाजी करते हैं और बीच के ओवर्स में स्लो खेलते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में पिच में टर्न भी नजर आया तो हमेशा भारत के साथ ही ऐसा क्यों होता है। भारत को पहले से ही पता होता है कि इस पिच पर क्या होने वाला है।