अब्दुल रज्जाक ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर अपनी मौत की खबरों का किया खंडन

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक की एक सड़क हादसे में मौत की खबर काफी तेजी से वायरल हो रही थी। हालांकि किसी मीडिया संस्थान या उनके नजदीकी लोगों की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी। अब सच सामने आया है कि ये खबर महज एक अफवाह थी। अब्दुल रज्जाक एकदम ठीक हैं। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद एक वीडियो के माध्यम से की है। यह अफवाह उड़ने के बाद अब्दुल रज्जाक ने खुद यूट्यूब और अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में रज्जाक ने कहा कि फेसबुक पर किसी शरारती तत्व ने यह गलत खबर दे दी थी कि सड़क दुर्घटना में मेरी मौत हो गई है। रज्जाक ने वीडियो में आगे कहा कि यह बहुत खेदजनक बात है। लोगों को इस तरह की गलत और भ्रामक खबरें सोशल मीडिया पर साझा नहीं करनी चाहिए। अल्लाह की दुआ से मैं बिल्कुल ठीक हूं।

कुछ समय पहले रज़्ज़ाक़ काफी चर्चा में थे। दरअसल वो हाल ही में पाकिस्तानी टीवी चैनल के स्पोर्ट्स शो में आए थे। इस शो में रज्जाक ने उस समय सभी को हैरान कर दिया जब उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद की तुलना दुनिया के महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से कर दी थी। रज्जाक क्रिकेट से पांच साल पहले संन्यास ले चुके हैं। पिछले दिनों वह आईस क्रिकेट मैच में वीरेंद्र सहवाग और शाहिद आफरीदी के साथ खेलते नजर आए थे। अब्दुल रज्जाक ने दो दशक लंबे कैरियर में 300 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 46 टेस्ट मैच खेलते हुए 1946 रन बनाए हैं। वहीं 265 वनडे मैचों में 5080 रन बनाए। इसमें उन्होंने 3 शतक और 23 अर्धशतक बनाए। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो 46 टेस्ट मैचों में रज्जाक ने 100 विकेट लिए। वहीं 265 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 269 विकेट लिए।