बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर अब्दुर रज्जाक को 4 साल के बाद बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चोटिल हो गए और उनकी जगह रज्जाक को टेस्ट टीम में जगह दी गई है। रज्जाक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के ही खिलाफ फरवरी 2014 में खेला था, उसके बाद से ही वो टेस्ट टीम से बाहर थे। 2014 में ही उन्होंने आखिरी बार एकदिवसीय और टी20 मैच खेला था, उसके बाद से ही किसी भी प्रारुप में उन्हें बांग्लादेश की टीम में जगह नहीं मिली।रज्जाक को घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। हाल ही में वो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बने थे। इस सीजन में उन्होंने 9 मैचों में सबसे ज्यादा 40 विकेट चटकाए थे, यही वजह रही शाकिब की अनुपस्थिति में उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में उनका रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है। उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में केवल 23 विकेट ही लिए हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उनका आत्मविश्वास जरुर बढ़ा होगा। गौरतलब है अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच में अंगुली में चोट लग गई जिसकी वजह से वो बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतरे और अब पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। हाल ही में उन्हें बांग्लादेश टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया था लेकिन अब चोट की वजह से वो बाहर हो गए हैं। शाकिब अल हसन की अनुपस्थिति में महमदुल्लाह टीम की कप्तानी करेंगे। अगर शाकिब कप्तानी करते तो कप्तान के तौर पर उनकी ये दूसरी पारी होती। इससे पहले शाकिब 2009 से 2011 तक टीम के कप्तान रहे थे। 31 जनवरी से 4 फरवरी तक दोनों टीमों के बीच चिटगांव में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। लंबे समय बाद वापसी कर रहे रज्जाक बेहतर प्रदर्शन करने को बेताब होंगे।