Abhimanyu Easwaran scored century in Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड का रोमांच जारी है। कुछ भारतीय खिलाड़ी पहले राउंड का हिस्सा थे लेकिन वे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों के चलते अब टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, कुछ खिलाड़ी अभी भी मौके की तलाश में है और इसमें एक नाम बंगाल के अभिमन्यु ईस्वरन का है, जो दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की कप्तानी कर रहे हैं। ईस्वरन ने दूसरे राउंड में इंडिया सी के खिलाफ एक बेहतरीन पारी खेली और शतक जड़ने में कामयाब रहे और अपनी टीम के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
अभिमन्यु ईस्वरन का शानदार शतक
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का बल्ला इंडिया ए के खिलाफ पहले राउंड में खेले गए मुकाबले के दौरान नहीं चला था। वह दोनों पारियों में कमाल नहीं कर पाए थे और मैच में कुल 17 रन ही जोड़ पाए थे। हालांकि, इंडिया सी के खिलाफ ईस्वरन ने निराश नहीं किया और ओपनिंग करते हुए शानदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया। इंडिया सी के पहली पारी के स्कोर 525 के जवाब में इंडिया बी के लिए अभिमन्यु एक छोर से मोर्चा संभाले हुए हैं। खबर लिखे जाने तक उन्होंने 190 गेंद पर 109 रन बना लिए थे, जिसमें 10 चौके व एक छक्का भी शामिल है। इंडिया बी का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन था और उसे अभी 300 से ज्यादा रन बनाने थे।
टीम इंडिया में ठोका बैकअप ओपनर का दावा
भारतीय टेस्ट टीम में काफी समय से कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर रहे हैं। वहीं, शुभमन गिल अब नंबर 3 पर खेलते हैं, जबकि केएल राहुल भी काफी समय से मध्यक्रम में खेल रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले एक बैकअप ओपनर की चुनौती जरूर है। ऐसे में इस परेशानी को अभिमन्यु ईस्वरन जरूर कम कर सकते हैं। इस बल्लेबाज को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में रुतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया था। हालांकि, तब उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ईस्वरन ने 95 मैचों की 163 पारियों में 7023 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 23 शतक और 29 अर्धशतक भी जड़े हैं। बता दें कि इन आंकड़ों में मौजूदा दलीप ट्रॉफी मैच के प्रदर्शन को शामिल नहीं किया गया है।