सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद अभिनव बिंद्रा ने क्रिकेट देखना छोड़ दिया

क्रिकेट की दुनिया में कई खिलाड़ी आये और गए, पर इन सबके बीच एक नाम ऐसा भी है जो संन्यास के बाद भी फैन्स के दिलोदिमाग में अबतक बसा हुआ है। वो नाम कोई और नहीं बल्कि भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंदुलकर का है। वैसे तो सचिन के दुनिया भर में सैकड़ों फैन्स हैं पर उनमें से एक फैन ऐसा भी है जो खुद एक बड़ा नाम है और जिसने ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है, वो नाम है अभिनव बिंद्रा का। बिंद्रा भी सचिन के बहुत बड़े फैन हैं और उनकी सचिन के प्रति दीवानगी ऐसी थी कि सचिन ने जब क्रिकेट जगत की अलविदा कहा तो बिंद्रा ने भी क्रिकेट देखन बंद कर दिया। स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा का कहना है कि उन्होंने क्रिकेट देखना सिर्फ इसलिए शुरू किया था कि वो सचिन को बल्लेबाज़ी करता देख सके और इसलिए उन्होंने क्रिकेट में रुचि दिखाई थी। लेकिन जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच मोहाली में हुए तीसरे वनडे मैच के बारे में बिंद्रा से बात की गई तो उन्होंने जो कहा वो वाकई में चौंकाने वाला था, बिंद्रा ने कहा कि “जबसे सचिन ने संन्यास लिया है क्रिकेट से उनकी रुचि बिल्कुल ख़त्म हो गई है”। अभिनव बिंद्रा ने साल 2008 में भारत को बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया था जो पूरे भारतवर्ष के लिए गर्व का दिन था। बिंद्रा की तरह ही सचिन ने भी भारत के लिए कई ऐसे बड़े कारनामे किये हैं जिससे हर भारतीय का सर गर्व से ऊंचा हुआ है और इसमें कोई शक नहीं कि सचिन रमेश तेंदुलकर का नाम किसी भी भारतीय के दिल से निकल पायेगा। एक अखबार को दिए हुए इंटरव्यू में बिंद्रा ने कहा “मैं हमेशा भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को फॉलो करता था, पर जिस दिन सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से संन्यास लिया तबसे मैंने भी क्रिकेट को फॉलो करना छोड़ दिया। वो बिलकुल अलग थे बल्कि सबसे अलग, उनसा न कोई था और ना ही कोई हो पायेगा”। बिंद्रा जो साल 2016 के रियो ओलंपिक में पदक से चूक गए थे इस इवेंट के बाद उन्होंने शूटिंग से संन्यास ले लिया।