Gulbarga Mystics vs Shivamogga Lions, 25th Match : महाराजा टी20 लीग का 25वां मुकाबला बेंगलुरू में देवदत्त पडीक्कल की कप्तानी वाली गुलबर्गा मिस्टिक्स और शिवमोगा लायंस के बीच खेला गया। इस मैच में शिवमोगा लायंस ने गुलबर्गा मिस्टिक्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुलबर्गा मिस्टिक्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जवाब में शिवमोगा की टीम ने इस टार्गेट को अभिनव मनोहर की धुआंधार पारी के दम पर 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शिवमोगा ने इस जीत के साथ अपने सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
देवदत्त पडीक्कल ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुलबर्गा की शुरुआत काफी खराब रही। विकेटकीपर बल्लेबाज लवनित सिसोदिया बिना खाता खोले दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान देवदत्त पडीक्कल ने पारी को संभाला और स्कोर को 75 रन तक लेकर गए। पडीक्कल ने 35 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में आर स्मरण ने एक और बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 30 गेंद पर 1 चौका और 7 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। विजयकुमार व्यस्क ने भी 21 गेंद पर 38 और प्रवीण दुबे ने 12 गेंद पर नाबाद 24 रन बनाए।
अभिनव मनोहर ने छक्कों की बरसात कर टीम को दिलाई जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी शिवमोगा लायंस के लिए कप्तान निहाल उल्लल ने काफी धीमी पारी खेली। उन्होंने 35 गेंद पर मात्र 32 रन बनाए। धीरज मोहन ने भी 13 गेंद पर सिर्फ 18 रन ही बनाए। ऐसा लगा कि मैच हाथ से फिसल जाएगा लेकिन अभिनव मनोहर ने आखिर के 5 ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी कर मैच का पासा ही पलट दिया। उन्होंने 34 गेंद पर 2 चौके और 9 छक्के की मदद से नाबाद 76 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिला दी। रोहन नवीन ने उनका अच्छा साथ दिया। उन्होंने 14 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 36 रन बनाए। गुलबर्गा की तरफ से विजयकुमार व्यस्क ने 3.1 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट चटकाए।