वेस्टइंडीज टूर के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर उठे सवाल, पूर्व क्रिकेटर ने लगाया बड़ा आरोप

IPL 2023: Final - Chennai Super Kings v Gujarat Titans
IPL 2023: Final - Chennai Super Kings v Gujarat Titans

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है लेकिन टेस्ट टीम पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के सेलेक्शन और चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप किए जाने से कई पूर्व क्रिकेटर नाराज हैं। वहीं टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने टीम सेलेक्शन में डोमेस्टिक क्रिकेट के परफॉर्मेंस की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक सेलेक्शन के लिए फ्रेंचाइज क्रिकेट के प्रदर्शन को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है।

वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम इंडिया में दो नए चेहरों को शामिल किया गया है। एक सीनियर खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अजिंक्य रहाणे को टीम में रखा गया है। सूर्यकुमार यादव को बाहर कर दिया गया है। भारतीय टीम में कुल 16 सदस्यों को शामिल किया गया है और बड़ी बात यह है कि चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को बाहर कर दिया गया है। टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को शामिल कर लिया गया है। उनके अलावा मुकेश कुमार का नाम भी इस टीम में शामिल है।

स्टेट टीम की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी की कोई कद्र नहीं है - अभिनव मुकुंद

वहीं अभिनव मुकुंद का कहना है कि जो खिलाड़ी अपनी स्टेट टीम के लिए खेलते हैं उनका चयन इंडियन टीम में नहीं होता है। उनके मुताबिक फ्रेंचाइज क्रिकेट के परफॉर्मेंस को ज्यादा महत्व मिलता है। एक ट्वीट करके उन्होंने कहा,

मुझे ये टीम सेलेक्शन समझ नहीं आया। मेरे दिमाग में इस वक्त कई सारी बातें चल रही हैं। अगर कोई युवा खिलाड़ी अपनी स्टेट टीम के लिए खेल रहा है तो उससे उसको क्या फायदा होने वाला है ? ये स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि अगर आपको ऊपर जाना है तो फिर फ्रेंचाइज क्रिकेट का रास्ता अपनाना होगा।

Quick Links