अभिनव मुकुंद ने अपने चयन को लेकर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को धन्यवाद दिया

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में चयनित हुए तमिलनाडू के बल्लेबाज़ अभिनव मुकुंद ने अपने चयन को लेकर ख़ुशी ज़ाहिर की है। इसके लिए उन्होंने भारतीय क्रिकेट के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद को धन्यवाद दिया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ अभिनव मुकुंद ने cricbuzz के साथ बात करते हुए कहा "एमएसके प्रसाद ने रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान मुझसे बात की थी, उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं अच्छी डगर पर चल रहा हूँ और उनकी निगाह मेरे खेल पर हैं, आपके लिए यह बहुत सौभाग्य की बात होती है जब एक चयनकर्ता आपको इतना कुछ बता देता है, मैं उनको इस बात का श्रेय देना चाहता हूँ कि उन्होंने मुझसे बात की, इससे पहले किसी भी राष्ट्रीय चायनकर्ता ने मुझसे बात नहीं की थी" इसके बाद उन्होंने कहा "चयन समिति ने मुझे पहले ही बता दिया था कि उनकी नज़रें मेरे खेल पर बनी हुई हैं और मेरा चयन मेरे प्रदर्शन पर निर्भर करता है, मैं जमकर मेहनत कर रहा हूँ और आगे भी मैं अपने प्रदर्शन को ऐसे ही जारी रखना चाहूँगा" आपको बता दें कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं। हाल ही में भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों की चोटों से परेशान रही, जिसे देखते हुए रिज़र्व ओपनर के रूप में तमिलनाडु के बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को टीम में शामिल किया गया था। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ उम्मीद थी कि भारतीय चयनकर्ता शाहबाज़ नदीम, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव को घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन का तोहफा देंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए मजबूत भारतीय टीम की घोषणा की गई थी। जिसमें सलामी बल्लेबाज़ के रूप में अभिनव मुकुंद को भी शामिल किया गया था। आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच एक मात्र टेस्ट मैच 9 फ़रवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले बांग्लादेश 5 फ़रवरी से हैदराबाद के जिमखाना मैदान पर इंडिया-ए टीम के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications