फिनिशर का रोल निभाना आसान नहीं होता है...रिंकू सिंह को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

रिेंकू सिंह को लेकर बड़ा बयान आया सामने
रिेंकू सिंह को लेकर बड़ा बयान आया सामने

युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह जिस पोजिशन पर खेलते हैं, उस पोजिशन पर खेलना आसान नहीं होता है और वो काफी मुश्किल काम करते हैं।

रिंकू सिंह ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से आईपीएल 2023 के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में पांच गेंद पर लगातार पांच छक्के लगाकर मैच जिताने का कारनामा किया था। इसके बाद वो वर्ल्ड क्रिकेट में चर्चा का विषय बन गए थे। इसके अलावा भी रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए कई जबरदस्त पारियां खेली थी और उनका चयन इंडियन टीम में भी हो गया था।

रिंकू सिंह के लिए ये सीरीज काफी अहम है - अभिषेक नायर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी रिंकू सिंह का चयन भारतीय टीम में हुआ है। अभिषेक नायर के मुताबिक एक फिनिशर का रोल निभाना काफी मुश्किल काम होता है। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,

रिंकू सिंह के लिए ये बड़ा गेम है और उन्हें पता है कि ये उनके लिए बड़ा मौका भी है। उन्होंने यहां तक आने के लिए काफी मेहनत भी की है और जब भी मौका मिला है उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ खेलना काफी बड़ी बात है और रिंकू सिंह के लिए इसकी अहमियत काफी ज्यादा है। एक फिनिशर का रोल निभाना आसान काम नहीं होता है। जब वो बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो फिर 10-12 गेंद ही बची रहती हैं। उन्होंने विशाखापट्टनम में ज्यादा नहीं खेला है लेकिन उम्मीद है कि वो भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं।

आपको बता दें कि रिंकू सिंह ने अभी तक भारत की तरफ से जो दो टी20 मुकाबले खेले हैं, उसमें उन्होंने 208 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now