टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अभिषेक नायर ने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि तिलक वर्मा के अंदर भविष्य में इंडियन टीम का कप्तान बनने की पूरी क्षमता मौजूद है। अभिषेक नायर के मुताबिक आईपीएल के दौरान रोहित शर्मा को भी तिलक वर्मा सलाह देते हुए नजर आते थे।
तिलक वर्मा की अगर बात करें तो इंटरनेशनल करियर में उनकी शुरुआत काफी जबरदस्त रही थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज में अपना डेब्यू करते हुए तिलक वर्मा ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने पांच मैचों में कुल 173 रन बनाये थे और वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी रहे थे।
तिलक वर्मा के पास लीडरशिप स्किल मौजूद है - अभिषेक नायर
तिलक वर्मा अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले अभिषेक नायर ने उनकी काफी तारीफ की है। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
तिलक वर्मा को जब भी आप देखते हैं तो वो बिना डरे खुलकर खेलते हैं। वो एक युवा खिलाड़ी हैं लेकिन मैंने एक चीज सुनी है कि रोहित शर्मा हमेशा कहते थे कि तिलक वर्मा के पास काफी अच्छा क्रिकेटिंग ब्रेन है। वो जब भी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे, रोहित शर्मा को काफी अच्छे सुझाव देते थे। इंडियन क्रिकेट टीम के लिए ये चीज काफी अच्छी साबित हो सकती है।
आपको बता दें कि तिलक वर्मा का बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर चला था। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए मिडिल ऑर्डर में कई मैच जिताऊ पारियां खेली थी। आईपीएल में शानदार बैटिंग के बाद ही तिलक को भारतीय टीम में जगह मिली थी। अब देखने वाली बात होगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम है।