Emerging Asia Cup 2024: एमर्जिंग एशिया कप 2024 की शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मैच 27 अक्टूबर को खेला जाना है। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन ओमान में होना है और इवेंट के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यीय स्क्वाड का भी ऐलान हो चुका है। मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। आईपीएल में और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह मिली है। एशिया कप के पिछले संस्करण में टीम इंडिया उपविजेता रही थी। इस आर्टिकल में हम उन 3 धाकड़ खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने से चूक गए।3. मानव सुथारमानव सुथार ने 2022 में घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। मानव अब तक 18 फर्स्ट क्लास मैचों में 77 विकेट हासिल कर चुके हैं और बल्लेबाजी के दौरान 4 अर्धशतक जमा चुके हैं। हाल ही में दिलीप ट्रॉफी 2024 में उन्होंने 10 बल्लेबाजों का शिकार किया था। अब तक खेले 8 मैचों में मानव ने 4 विकेट झटके हैं और इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 8 से नीचे रही है। अगर एशिया कप में इस खिलाड़ी को मौका मिलता, तो वो जरूर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहते।2. तनुष कोटियान24 वर्षीय तनुष कोटियान उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो भविष्य में बड़ा नाम कमा सकते हैं। हाल ही में मुंबई को ईरानी कप 2024 में विजेता बनवाने में तनुष ने अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने 178 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी झटके थे। इसके साथ कोटियान ने पिछले सीजन में मुंबई को रणजी ट्रॉफी जीतने में भी बड़ा रोल अदा किया था। उन्होंने 14 पारियों में 502 रन बनाए थे। वहीं, गेंदबाजी में 20 विकेट भी चटकाए थे। टी20 फॉर्मेट में भी कोटियान ने मिले मौकों का फायदा उठाया है। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं।1. अभिषेक पोरेल View this post on Instagram Instagram Postविकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को भी एशिया कप के लिए स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है। आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए पोरेल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 12 पारियों में 327 रन बनाए थे। इसके अलावा दिलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया सी टीम के लिए पोरेल ने कमाल की बल्लेबाजी की थी।