Abhishek Sharma All-Round Performance Asia Cup: भारतीय क्रिकेट टीम में युवा सितारों में अभिषेक शर्मा ने खास पहचान बना ली है। हिमाचल प्रदेश के इस होनहार युवा बल्लेबाज ने आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट और अब टीम इंडिया में भी धमाल मचा रहे हैं। इसी बीच इस स्टार युवा खिलाड़ी ने ओमान में खेली जा रही एसीसी मेंस टी20 इमर्जिंग एशिया कप में यूएई के खिलाफ जबरदस्त ऑलराउंड खेल दिखाते हुए भारत-ए की जीत में खास योगदान दिया।
अभिषेक शर्मा ने ओमान के खिलाफ दिखाया गेंद और बल्ले दोनों से दम
इमर्जिंग एशिया कप में सोमवार को भारत-ए ने यूएई के खिलाफ मैच खेला। इसमें अभिषेक शर्मा ने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया। इस युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने पहले तो गेंदबाजी से मौका मिलने पर 1 ओवर में सिर्फ 1 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया, तो वहीं इसके बाद बल्ले से तूफानी पारी खेल डाली। अभिषेक शर्मा ने यहां सिर्फ 24 गेंद में 241 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली। उनके इस ऑलराउंड खेल के दम पर भारत ने यूएई को 55 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट से हरा दिया।
आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद से ही अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया में एक ऑलराउंडर का विकल्प माना जाने लगा है। ये स्टार बल्लेबाज ना सिर्फ अपनी तूफानी बल्लेबाजी बल्कि अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी काबिलियत दिखाने का माद्दा रखता है। ऐसे में अब टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा को फ्यूचर ऑलराउंडर के रूप में माना जाए तो गलत नहीं होगा।
अभिषेक शर्मा का भारत के लिए प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश के इस युवा खिलाड़ी ने टीम इंडिया में इसी साल डेब्यू किया है। अभिषेक शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर के दूसरे ही मैच में शतक ठोक दिया था, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला कुछ खामोश हैं। उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट ही खेला है, जिसमें उन्होंने 8 मैच खेले हैं, जिसमें 22.71 की औसत और 170 के करीब की स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाई स्कोर 100 रन का रहा है। उन्होंने 3 विकेट भी अपने नाम किए हैं।