India A Win Second Match Emerging Asia Cup 2024 : एमर्जिंग एशिया कप 2024 का आठवां मुकाबला इंडिया और यूएई ए टीम के बीच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने काफी शानदार जीत हासिल की। भारत की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले बैटिंग करते हुए यूएई की टीम 16.5 ओवर में सिर्फ 107 रन पर ही ढेर हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 3 विकेट खोकर 10.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने काफी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और मात्र 20 गेंद पर ही अर्धशतक जड़ दिया।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी यूएई की बल्लेबाजी काफी खराब रही। मात्र 11 रन तक ही टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए राहुल चोपड़ा ने ही शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। उन्होंने 50 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला।
भारतीय गेंदबाजों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
निचले क्रम में कप्तान बासिल हमीद ने 12 गेंद पर 22 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन इसके बावजूद यूएई की टीम सिर्फ 107 रन पर ही ढेर हो गई। भारत की तरफ से कुल मिलाकर आठ गेंदबाजों ने गेंदबाजी की। इसमें से छह गेंदबाजों को विकेट भी मिला। सबसे बढ़िया गेंदबाजी रसिक सलाम ने की। उन्होंने अपने 2 ओवर के स्पेल में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट लिए। रमनदीप सिंह ने भी 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिया।
अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी से मैच को किया एकतरफा
टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान के खिलाफ धुआंधार पारी खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह इस मैच में केवल 8 रन ही बना सके। हालांकि इसके बाद अभिषेक शर्मा ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया। अभिषेक शर्मा ने 20 गेंद पर अर्धशतक पूरा करने के बाद कुल मिलाकर 24 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली। कप्तान तिलक वर्मा ने भी बेहतरीन योगदान दिया। उन्होंने 18 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रनों की पारी खेली।