Abhishek Sharma Poor Performance In T20I : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस वक्त चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान भारत ने पहले टी20 में जबरदस्त जीत हासिल की थी। हालांकि दूसरे मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका ने शानदार कमबैक किया और टीम इंडिया को हराकर सीरीज बराबर कर ली। अब तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के धाकड़ ओपनर अभिषेक शर्मा की जगह पर खतरा मंडरा रहा है।
अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कई धुआंधार पारियां खेली थी। इसी वजह से उनका चयन भारतीय टीम में भी हुआ था। अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे टूर पर ले जाया गया था, जहां पर उन्होंने दूसरे ही मुकाबले में शतक जड़ दिया था। हालांकि उस शतक के बाद से उनका प्रदर्शन एकदम खराब रहा है। उस शतक के बाद से अब तक सात पारियों में अभिषेक शर्मा केवल 70 रन ही बना सके हैं। उनका औसत मात्र 10 का रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितनी बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं।
अभिषेक शर्मा पहले दो मैचों में बुरी तरह रहे हैं फ्लॉप
दक्षिण अफ्रीका के पहले दो टी20 मैचों में भी अभिषेक शर्मा के बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकले हैं। वो दूसरे टी20 मुकाबले में सिर्फ 4 ही रन बना सके, जबकि पहले टी20 मैच में वो सिर्फ 7 ही रन बना सके थे। पिछले तीन पारियों में अभिषेक शर्मा दहाई का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में लगता नहीं है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। उनकी जगह पर जितेश शर्मा को खिलाया जा सकता है।
आपको बता दें कि भारत की बल्लेबाजी पिछले मैच में बुरी तरह फ्लॉप रही थी। हार्दिक पांड्या के अलावा सारे बल्लेबाजों ने निराश किया था। इसी वजह से भारतीय टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस तीसरे टी20 में टीम इंडिया जरूर बेहतर करना चाहेगी। अगर इस मैच को उन्होंने जीत लिया तो सीरीज में हारने की संभावना यहीं पर खत्म हो जाएगी।