Fastest Hundred for India in T20Is: भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बेहद कम समय में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को एक खतरनाक बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर लिया है। टी-20 इंटरनेशनल में अभिषेक की जगह भारतीय टीम में लगभग पक्की हो चुकी है। अपने बहुत छोटे से करियर में ही अभिषेक दो टी-20 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अभिषेक का आक्रामक रुख देखने को मिला। टी-20 मुकाबले में अभिषेक में 13 छक्के जड़ दिए और एक बेहतरीन शतक लगाया। अपने इस शतक के साथ ही उन्होंने कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए। एक नजर डालते हैं उन 3 बल्लेबाजों पर जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया है।
#3 संजू सैमसन (40 गेंद)
अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में संजू सैमसन का बल्ला हैदराबाद में जमकर बोला था। सैमसन ने केवल 40 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था और भारत के लिए उस समय इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। सैमसन की शतकीय पारी के साथ ही अन्य बल्लेबाजों के भी अहम योगदान के दम पर भारत ने 297 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली थी। उनकी पारी में 11 चौके और आठ छक्के शामिल थे।
#2 अभिषेक शर्मा (37 गेंद)
अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अपना शतक केवल 37 गेंदों में पूरा कर लिया था। अब वह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। अगर अभिषेक ने अपना शतक तीन गेंद पहले बनाया होता तो वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाते। अभिषेक ने 54 गेंदों में 135 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी पारी में सात चौकों के अलावा 13 छक्के भी शामिल रहे।
#1 रोहित शर्मा (35 गेंद)
2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में खेले गए टी-20 मुकाबले में उस समय के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी की थी। रोहित को रोक पाना श्रीलंका के सभी गेंदबाजों के लिए नामुमकिन साबित हुआ था। देखते ही देखते रोहित ने केवल 35 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था।
रोहित ने 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली थी जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल रहे थे। 118 में से 108 रन रोहित ने केवल बाउंड्री से ही बना दिए थे। रोहित की इस पारी के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था ।