Indian batters most runs from boundaries: टी20 फॉर्मेट में चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलती है। कभी-कभी तो कोई बल्लेबाज एक पारी में इतने चौके-छक्के लगा जाता है कि उसी के दम पर रनों का अंबार लगा देता है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौके-छक्के यानी बाउंड्री के बूते बल्लेबाज एक ही पारी में रनों का एवरेस्ट खड़ा करते हुए देखे गए हैं, जिसमें भारतीय टीम के बल्लेबाज भी पीछे नहीं रहे हैं।
टी20 क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में इस फॉर्मेट में टीम इंडिया इस वक्त अपना वर्चस्व कायम किए हुए है, जिसमें मेन इन ब्लू के बल्लेबाजों ने जबरदस्त दबदबा दिखाया है। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों से सबसे ज्यादा रनों की रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम भी बनाया है। चलिए आपको बताते हैं वो 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने T20I मैच की एक पारी में चौके-छक्कों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
3. तिलक वर्मा- 96 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2024)
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पारी को कोई नहीं भूल सकता है। तिलक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में खेले गए टी20 मैच में खतरनाक पारी खेलते हुए सिर्फ 47 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 120 रन की पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी के दौरान 9 चौके और 10 छक्के लगाए थे। इस तरह उन्होंने बाउंड्री की मदद से कुल 96 रन बटोरे थे।
2. अभिषेक शर्मा- 106 रन बनाम इंग्लैंड (2025)
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कमाल कर दिखाया है। इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए मैच में इस यंग टैलेंट ने जबरदस्त पारी खेलते हुए सिर्फ 54 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन ठोके। उन्होंने अपनी इस पारी में 13 छक्के और 7 चौके लगाए। अभिषेक की पारी में चौकों-छक्कों से ही 106 रन बने। इस तरह वो बाउंड्री की मदद से टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
1. रोहित शर्मा- 108 रन बनाम श्रीलंका (2017)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में जबरदस्त रुतबा रहा है। उन्होंने भारत के लिए इस फॉर्मेट में चौके-छक्कों से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 118 रन की पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 10 छक्कों लगाए थे। इस तरह रोहित ने 108 रन बाउंड्री की मदद से ही बनाए थे।