Abhishek Sharma Named Captain Punjab for SMAT: सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का आगाज 23 नवंबर से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के लिए कई टीमों के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। गुरुवार को पंजाब की टीम ने भी अपने स्क्वाड की घोषणा की। पंजाब ने युवा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को टीम की कमान सौंपी है। वहीं, स्क्वाड में नमन धीर, रमनदीप सिंह और अर्शदीप सिंह जैसे कई स्टार खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं।
अभिषेक शर्मा बने पंजाब के कप्तान
बता दें कि पंजाब की टीम का प्रदर्शन पिछले सत्र में काफी शानदार रहा था और उसने खिताब अपने नाम किया था। मनदीप सिंह की अगुवाई में पंजाब पहली बार विजेता बनी थी। फाइनल मुकाबले में पंजाब का सामना बड़ौदा के साथ हुआ था और क्रुणाल पांड्या एंड कम्पनी को 20 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस बार मनदीप सिंह स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं।
अभिषेक के लिए ये साल काफी अच्छा रहा है। आईपीएल 2024 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी सारे रन बनाए थे, जिसकी बदौलत उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी हो पाया। अब उन्हें पंजाब की ओर से कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है, जो कि उनके लिए काफी बड़ी उपलब्धि है।
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज की कोशिश अपनी कप्तानी में पंजाब को दूसरी बार विजेता बनाने की होगी। पंजाब के स्क्वाड में कई युवा ऐसे युवा खिलाड़ी किए गए हैं, जो अपने खेल के जरिए अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। इनमें अनमोलप्रीत सिंह, हरप्रीत बराड़, प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वढेरा जैसे प्रतिभशाली खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए पंजाब का स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वढेरा, अनमोलप्रीत सिंह, सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, सलिल अरोड़ा, मयंक मारकंडे, जससिंदर सिंह, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, शोराब धालीवाल, अश्विनी कुमार, नमन धीर, हरनूर सिंह पन्नू
SMAT 2024 में पंजाब की टीम ग्रुप ए में शामिल है। इसमें उसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, हैदराबाद, मेघालय, बंगाल और मिजोरम शामिल हैं। पंजाब अपने अभियान की शुरुआत 23 नवंबर को पंजाब के खिलाफ करेगी। वहीं, आखिरी ग्रुप मैच 5 दिसंबर को मेघालय के विरुद्ध खेलेगी।