Abhishek Sharma Century in Club Cricket : टीम इंडिया इन दिनों यूएस में टी20 वर्ल्ड कप खेलने में बिजी है। भारत ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है और टीम का अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल का आयोजन हुआ था और उस दौरान जिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली थी। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया गया था। उन्होंने कई धुआंधार पारियां खेली थीं लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। अब अभिषेक शर्मा ने क्लब क्रिकेट में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है। उन्होंने मात्र 26 गेंदों में शतक जड़ दिया।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट नहीं किए जाने के बाद अभिषेक शर्मा ने क्लब क्रिकेट में खेला। गुरुग्राम में इवेंटन्यूअर्स फ्रेंडशिप सीरीज के मैच में अभिषेक ने मारियो क्रिकेट क्लब के खिलाफ पंटर्स 11 की ओर से तूफानी पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने अपना आईपीएल फॉर्म यहां पर भी जारी रखा और सिर्फ 25 गेंद पर शतक ठोककर कोहराम मचा दिया। अभिषेक ने मैच में 26 गेदों में 103 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 14 छक्के और 4 चौके निकले। उनकी बल्लेबाजी के सामने गेंदबाज घुटने टेकने पर मजबूर हो गए।
अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में किया था जबरदस्त प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा ने अपनी इस पारी से दिखाया कि उनके अंदर काफी दमखम है और उनका आईपीएल का फॉर्म भी अभी बरकरार है। आईपीएल 2024 में सनराइज़र्स हैदराबाद का बल्लेबाजी में निडर रवैया देखने को मिला था, जिसका श्रेय काफी हद तक अभिषेक शर्मा को भी जाता है। अभिषेक ने हालिया सीजन में एक भी बार 28 से ज्यादा गेंदे नहीं खेली, फिर भी उनके बल्ले से ढेर सारे रन निकले। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने 16 मैचों में 484 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 204.21 का रहा।
अभिषेक शर्मा के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए जाने की मांग उठी थी। हालांकि इस रेस में यशस्वी जायसवाल उनसे आगे निकल गए और अभिषेक शर्मा जगह नहीं बना पाए।