अबू धाबी T10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के दूसरे भी कुल मिलाकर तीन जबरदस्त मुकाबले खेले गए। 29 जनवरी को खेले गए मुकाबलों में कलंदर्स, दिल्ली बुल्स और डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इस बीच क्रिस गेल बुरी तरह फ्लॉप हुए, तो टॉम बैंटन और एविन लुइस ने अपनी-अपनी टीमों के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेली।
आइए नजर डालते हैं T10 लीग के दूसरे दिन हुए सभी मैचों की रिपोर्ट पर:
T10 लीग, चौथा मैच: कलंदर्स ने पुणे डेविल्स को 9 विकेट से हराया
पुणे डेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉम कैडमोर (28 गेंदों में 54 रन, 5 चौके और 3 छक्के) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 107-2 का स्कोर खड़ा किया, जिसे कलंदर्स ने एक विकेट खोकर टॉम बैंटन (18 गेंदों में 45 रन, 4 चौके और 4 छक्के) की शानदार पारी की बदौलत 7.1 ओवर में हासिल कर लिया। बैंटन मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।
T10 लीग, पांचवां मैच: दिल्ली बुल्स ने मराठा अरेबियंस को 9 विकेट से हराया
मराठा अरेबियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 87-4 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें उनके कप्तान मोसद्देक होसैन (22 गेंदों में 35* रन) का सबसे ज्यादा योगदान रहा। दिल्ली बुल्स ने एक विकेट खोकर 5 ओवरों में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। अमाद बट्ट (2 ओवरों में 7 रन, एक विकेट) को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा एविन लुइस (16 गेंदों में 55*रन 2 चौके और 7 छक्के) ने अपनी तूफानी पारी के दौरान मुख्तार अली के एक ओवर में 5 छक्के लगाए।
T10 लीग, छठा मैच: डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने टीम अबू धाबी को 6 विकेट से हराया
टीम अबू धाबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 95-9 का स्कोर खड़ा किया। क्रिस गेल (4), पॉल स्टर्लिंग (4), नजीबुल्लाह जादरान (4) जैसे स्टार खिलाड़ूी पूरी तरह से फ्लॉप हुए। डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। जाहूर खान (2 ओवर, 13 रन और 3 विकेट) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।