28 जनवरी से अबू धाबी T10 (Abu Dhabi T10 League) लीग की शुरुआत हुई और पहले दिन कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले गए। मराठा अरेबियंस, दिल्ली बुल्स और पुणे डेविल्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इस बीच किरोन पोलार्ड, इमरान ताहिर और मोहम्मद आमिर जैसे दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप हुए, तो लेंडल सिमंस, रहमनुल्लाह गुरबाज ने काफी शानदार पारियां खेली।आइए नजर डालते हैं T10 लीग के पहले दिन हुए सभी मैचों की रिपोर्ट पर:T10 लीग, पहला मैच: मराठा अरेबियंस ने नॉर्थन वॉरियर्स को 5 विकेट से हरायाMARATHA WIN! Captain Mosaddek Hossain hits the winning runs and @MarathaArabians have the perfect start! 🔥Abdul Shakoor Bangash is the star of the show with a remarkable 7⃣3⃣ from just 2⃣8⃣ balls 👏The 2019 #AbuDhabiT10 Champions are off to a flyer 🙌 pic.twitter.com/Y2ZI6AuY69— T10 League (@T10League) January 28, 2021नॉर्थन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में लेंडल सिमंस (31 गेंदों में 54* रन 7 चौके और एक छक्का) के तूफानी अर्धशतक की बदौलत 127-2 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसे मराठा अरेबियंस ने 5 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। मराठा टीम के लिए अब्दुल शकूर ने 28 गेंदों में चौके और 5 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।T10 लीग, दूसरा मैच: पुणे डेविल्स ने डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 7 विकेट से हरायाVictory for the Devils 👏@pune_devils get off to a winning start, chasing down 104 with 4 balls to spare thanks to a mighty 57* from Kennar Lewis 🙌#PDvDG #AbuDhabiT10 #inabudhabi pic.twitter.com/c5K1p0HLIU— T10 League (@T10League) January 28, 2021डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104-5 का स्कोर बनाया। दिग्गज खिलाड़ी सुनील नारेन (3 गेंदों में एक रन) और किरोन पोलार्ड (6 गेंदों में 2 रन) बुरी तरह फ्लॉप हुए। पुणे डेविल्स ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 9.2 ओवरों में हासिल कर लिया। केनर लुइस (28 गेंदों में 57* रन, 3 चौके और 6 छ्क्के) को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।T10 लीग, तीसरा मैच: दिल्ली बुल्स ने बांग्ला टाइगर्स को 7 विकेट से शिकस्त दी Sublime from Evin Lewis 👏@DelhiBullsT10 get the W 👊#AbuDhabiT10 pic.twitter.com/5c7forJ9qA— T10 League (@T10League) January 28, 2021बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनसन चार्ल्स (35 गेंदों में 73* रन, 6 चौके और 5 छक्के) की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत 10 ओवरों में 128-2 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसे दिल्ली बुल्स ने 8.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रहमनुल्लाह गुरबाज (15 गेंदों में 41 रन, 5 चौके और 2 छक्का) को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दिल्ली के लिए मोहम्मद नबी पहली ही गेंद पर आउट हो गए।