28 जनवरी से अबू धाबी T10 (Abu Dhabi T10 League) लीग की शुरुआत हुई और पहले दिन कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले गए। मराठा अरेबियंस, दिल्ली बुल्स और पुणे डेविल्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इस बीच किरोन पोलार्ड, इमरान ताहिर और मोहम्मद आमिर जैसे दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप हुए, तो लेंडल सिमंस, रहमनुल्लाह गुरबाज ने काफी शानदार पारियां खेली।
आइए नजर डालते हैं T10 लीग के पहले दिन हुए सभी मैचों की रिपोर्ट पर:
T10 लीग, पहला मैच: मराठा अरेबियंस ने नॉर्थन वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया
नॉर्थन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में लेंडल सिमंस (31 गेंदों में 54* रन 7 चौके और एक छक्का) के तूफानी अर्धशतक की बदौलत 127-2 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसे मराठा अरेबियंस ने 5 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। मराठा टीम के लिए अब्दुल शकूर ने 28 गेंदों में चौके और 5 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
T10 लीग, दूसरा मैच: पुणे डेविल्स ने डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 7 विकेट से हराया
डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104-5 का स्कोर बनाया। दिग्गज खिलाड़ी सुनील नारेन (3 गेंदों में एक रन) और किरोन पोलार्ड (6 गेंदों में 2 रन) बुरी तरह फ्लॉप हुए। पुणे डेविल्स ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 9.2 ओवरों में हासिल कर लिया। केनर लुइस (28 गेंदों में 57* रन, 3 चौके और 6 छ्क्के) को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
T10 लीग, तीसरा मैच: दिल्ली बुल्स ने बांग्ला टाइगर्स को 7 विकेट से शिकस्त दी
बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनसन चार्ल्स (35 गेंदों में 73* रन, 6 चौके और 5 छक्के) की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत 10 ओवरों में 128-2 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसे दिल्ली बुल्स ने 8.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रहमनुल्लाह गुरबाज (15 गेंदों में 41 रन, 5 चौके और 2 छक्का) को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दिल्ली के लिए मोहम्मद नबी पहली ही गेंद पर आउट हो गए।