शाहिद अफरीदी की जबरदस्त गेंदबाजी, दिल्ली बुल्स की टीम को हराया

Photo Credit - T10 League
Photo Credit - T10 League

अबू धाबी T10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के तीसरे दिन भी तीन जबरदस्त मुकाबले खेले गए। 30 जनवरी को खेले गए मुकाबलों में कलंदर्स ने टीम अबुधाबी को 9 विकेट से हराया तो नॉर्दन वॉरियर्स ने दिल्ली बुल्स को 32 रनों से मात दी। इसके अलावा बांग्ला टाइगर्स ने मराठा अरेबियंस को 6 विकेट से हराया।

आइए नजर डालते हैं T10 लीग के तीसरे दिन हुए सभी मैचों की रिपोर्ट पर

T10 लीग, सातवां मैच: बांग्ला टाइगर्स vs मराठा अरेबियंस

मराठा अरेबियन्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 103 रन बनाए। टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा, इसके बावजूद वो सिर्फ 103 रन ही बना सके। मोहम्मद हफीज ने 30 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज अब्दुल शकूर ने भी 30 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 34 रनों की पारी खेली। जवाब में बांग्ला टाइगर्स ने इस लक्ष्य को 8 ओवर में ही 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान आंद्रे फ्लेचर ने सबसे ज्यादा 16 गेंद पर 31 रन बनाए। अफीफ हुसैन ने 10 गेंद पर 22 और चिराग सूरी ने 7 गेंद पर 19 रन बनाए।

T10 लीग, आठवां मैच: टीम अबुधाबी vs कलंदर्स

टीम अबुधाबी ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 100 रन बनाए। क्रिस गेल एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 रन ही बना पाए। पॉल स्टर्लिंग ने 16 गेंद पर 29 और जो क्लार्क ने 13 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। शाहिद अफरीदी ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में कलंदर्स ने इस लक्ष्य को 8.2 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टॉम बैंटन ने 14 गेंद पर 30, शर्जील खान ने 21 गेंद पर नाबाद 40 और कप्तान सोहेल अख्तर 17 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे।

T10 लीग, नौवां मैच: नॉर्दन वॉरियर्स vs दिल्ली बुल्स

नॉर्दन वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 137 रन बनाए। कप्तान निकोलस पूरन ने 21 गेंद पर 54 रनों की जबरदस्त पारी खेली। रोवमेन पॉवेल 8 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में दिल्ली बुल्स की टीम 7 विकेट पर 105 रन ही बना सकी। रवि बोपारा ने 15 गेंद पर सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। वेन पर्नेल ने 2 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Quick Links