अबू धाबी T10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के सुपर लीग स्टेज के पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए। बांग्ला टाइगर्स, नॉर्थन वॉरियर्स और दिल्ली बुल्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इसके अलावा किरोन पोलार्ड ने छक्कों की बारिश करते हुए तूफानी पारी खेली, तो क्रिस लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं।
आइए नजर डालते हैं T10 लीग में 1 फरवरी को हुए सभी मैचों की रिपोर्ट पर:
T10 लीग, 13वां मैच: बांग्ला टाइगर्स ने पुणे डेविल्स को 8 विकेट से हराया
पुणे डेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉम कैडमोर (25 गेंदों में 48 रन, 4 चौके और 3 छक्के) और एलेक्स डेविस (21 गेंदों में 41* रन, 3 चौके और 3 छक्के) की तेज पारियों की बदौलत 115-3 का स्कोर खड़ा किया, जिसे बांग्ला टाइगर्स ने दो विकेट खोकर 8.5 ओवरों में हासिल कर लिया। टॉम मूर्स (12 गेंदों में 38*, एक चौका और 4 छक्के) को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
T10 लीग, 14वां मैच: नॉर्थन वॉरियर्स ने टीम अबू धाबी को 8 विकेट से हराया
टीम अबू धाबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो क्लार्क (24 गेंदों में 50* रन, 5 चौके, 3 छक्के) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 123-3 का स्कोर खड़ा किया। क्रिस गेल एक बार फिर फ्लॉप हुए और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। नॉर्थन वॉरियर्स ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 10 ओवरों में हासिल कर लिया। वसीम मुहम्मद (34 गेंदों में 76 रन, 7 चौके और 6 छक्के) को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
T10 लीग, 15वां मैच: दिल्ली बुल्स ने डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 8 विकेट से हराया
डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किरोन पोलार्ड ( 18 गेंदों में 47 रन, 4 चौके और 4 छक्के) की तूफानी पारी की बदौलत 118-7 का स्कोर खड़ा किया और दिल्ली बुल्स ने इस लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 8.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया। अली खान (2 ओवर में 4 रन और 2 विकेट) को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।