अबुधाबी टी10 लीग 2022 (Abu Dhabi T10 League 2022) की दोनों फाइनलिस्ट टीमों के नाम तय हो गए हैं। किरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और निकोलस पूरन की डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने फाइनल में जगह बना ली है। आंद्रे रसेल ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली और अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी।
पहले क्वालीफायर मुकाबले में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने मोरिसविले सैम्प आर्मी को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए मोरिसविले सैम्प आर्मी ने निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। जवाब में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने टार्गेट को सिर्फ 8.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। मुहम्मद वसीम 16 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे।
एलिमिनेटर मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने टीम अबुधाबी को 5 रनों से हराकर उन्हें बाहर कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए। ओडियन स्मिथ ने 15 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली। जवाब में टीम अबुधाबी 8 विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी। जेम्स विंस ने 15 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली और आदिल रशीद ने भी 9 गेंद पर नाबाद 18 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
आंद्रे रसेल ने 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी
दूसरे क्वालीफायर में डेक्कन ग्लैडिएटर्स का सामना मोरिसविले सैम्प आर्मी से हुआ और ग्लैडिएटर्स ने लगातार दूसरा मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली। मोरिसविले सैम्प आर्मी ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 119 रन बनाए। मोईन अली ने 29 गेंद पर 78* रनों की धुआंधार पारी खेली। ग्लैडिएटर्स ने इस टार्गेट को 9.4 ओवर में हासिल कर लिया। आंद्रे रसेल ने सिर्फ 32 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 63 रन बनाए और कप्तान निकोलस पूरन 12 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे।
अब फाइनल में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स का सामना डेक्कन ग्लैडिएटर्स से और तीसरे स्थान के लिए मैच में मोरिसविले सैम्प आर्मी और टीम अबुधाबी के बीच मुकाबला होगा।