ड्वेन ब्रावो की टीम ने चेन्नई को जबरदस्त तरीके से हराया, गेंदबाजों ने किया कमाल

ड्वेन ब्रावो की टीम जीत के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर
ड्वेन ब्रावो की टीम जीत के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर

अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में शुक्रवार को भी तीन मुकाबले खेले गए इस दौरान कई टीमों ने जीत हासिल की। इन मैचों के बाद अब प्लेऑफ की स्थिति भी स्पष्ट हो गई है। न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम पहले पायदान पर रही और पहले क्वालीफायर मुकाबले में उनका सामना मोरिसविले सैम्प आर्मी से होगा।

पहले मुकाबले में दिल्ली बुल्स ने चेन्नई ब्रेव्स को 31 रनों से हरा दिया। रिली रोसो ने 13 गेंद पर 26, टॉम बैंटन ने 17 गेंद पर 35 और टिम डेविड ने 12 गेंद पर 22 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ब्रेव्स की टीम 7 विकेट खोकर सिर्फ 88 रन ही बना पाई। डेनियल लॉरेन्स ने 25 गेंद पर 45 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। दिल्ली की तरफ से मुहम्मद तैमूर ने सिर्फ 8 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं कप्तान ड्वेन ब्रावो ने भी एक विकेट चटकाया। हालांकि दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।

शिमरोन हेटमायर और चमिका करुणारत्ने ने खेली धुआंधार पारी

दूसरे मुकाबले में नॉर्दन वॉरियर्स ने मोरिसविले सैम्प आर्मी को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्दन वॉरियर्स ने 7 विकेट पर 117 रन बनाए। एडम होस ने 25 गेंद पर 54 रन बनाए। जवाब में मोरिसविले सैम्प आर्मी ने टार्गेट को 8.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। शिमरोन हेटमायर ने 18 गेंद पर 45 और चमिका करुणारत्ने ने 8 गेंद पर 22 रन बनाए।

तीसरे मुकाबले में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने टीम अबुधाबी को 7 विकेटों से हराया। पहले खेलते हुए टीम अबुधाबी ने 8 विकेट पर 78 रन बनाए। वहाब रियाज ने सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में न्यूयॉर्क ने टार्गेट को 7.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। मोहम्मद वसीम 20 गेंद पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे।

पहले क्वालीफायर में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और मोरिसविले सैम्प आर्मी का आमना-सामना होगा। वहीं एलिमिनिटेर मुकाबले में टीम अबुधाबी और डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीमें आपस में भिड़ेंगी।

Quick Links