पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद ने छक्कों की बारिश कर टीम को दिलाई जीत, टिम डेविड का भी बड़ा कारनामा

इफ्तिखार अहमद ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली
इफ्तिखार अहमद ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली

अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के सातवें दिन कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले गए। इस दौरान टीम अबुधाबी ने मोरिसविले सैम्प आर्मी को 18 रनों से हरा दिया। वहीं चेन्नई ब्रेव्स ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 6 विकेटों से मात दी। जबकि बांग्ला टाइगर्स ने दिल्ली बुल्स को 12 रनों से हराया। इस दौरान कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

Ad

टीम अबुधाबी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए। जेम्स विंस ने 25 गेंद पर 44 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में मोरिसविले की टीम 9 विकेट खोकर 82 रन ही बना सकी। टीम ने 28 रन पर ही 8 विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद बासिल हमीद ने 18 गेंद पर 47 रनों की नाबाद पारी खेली। मोरिसविले की ये लगातार दूसरी हार है।

दूसरे मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। जेसन रॉय ने 33 गेंद पर 57 और कोहलेर कैडमोर ने 19 गेंद पर 40 रन बनाए। हालांकि चेन्नई ब्रेव्स ने 9.3 ओवर में ही इस टार्गेट को हासिल कर लिया। डेनियल लारेंस ने 18 गेंद पर 40 और कार्लोस ब्रैथवेट ने 7 गेंद पर 27 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

इफ्तिखार अहमद ने सिर्फ 30 गेंद पर 83 रनों की पारी खेली

तीसरे मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद ने सिर्फ 30 गेंद पर 5 चौके और 8 छक्के की बदौलत 83 रनों की जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। जवाब में दिल्ली बुल्स की टीम 3 विकेट पर 121 रन ही बना पाई। टिम डेविड ने ताबड़तोड़ छक्के लगाते हुए 20 गेंद पर 50 रनों की जबरदस्त पारी जरूर खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications