Abu Dhabi T10 League अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुकी है। लीग में बीती रात (3 दिसंबर) एलिमिनेटर मैच टीम अबुधाबी बनाम डेक्कन ग्लैडिएटर्स खेला गया जिसमें ग्लैडिएटर्स ने अबुधाबी को पांच रनों से हराकर मुकाबला जीत लिया। इस रोमांचक मुकाबले के दौरान एक ऐसा मजेदार वाकया देखने को मिला जिसने सभी फैंस को हँसने पर मजबूर किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, मैच की दूसरी पारी में अबुधाबी टीम के कप्तान क्रिस लिन (Chris Lynn) और एलेक्स हेल्स (Alex Hales) के बीच स्ट्राइक लेने की होड़ मची। दोनों ही सलामी बल्लेबाज पहले स्ट्राइक लेना चाहते थे लेकिन कोई भी बल्लेबाज पीछे हटने को तैयार नहीं था। तब इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने इस बात का फैसला एक मजेदार गेम के जरिये निकालने का सोचा। मैदान के बीच दोनों बल्लेबाजों ने 'रॉक-पेपर-सिज़र' खेलकर स्ट्राइक कौन लेगा इस बात का फैसला लिया। इस गेम में टीम के कप्तान विजयी रहे और उन्होंने स्ट्राइक ली।
इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। हालाँकि, मैच में यह दोनों बल्लेबाज फ्लॉप रहे। लिन पांच गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। जबकि तूफानी बल्लेबाज हेल्स सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने।
डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने हासिल की शानदार जीत
गौरतलब है कि मैच में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, ओडियन स्मिथ की 15 गेंदों पर खेली गई, 32 रनों की तूफानी पारी की मदद से निर्धारित दस ओवरों में 6 विकेट खोकर 94 रन बनाये। जवाब में अबुधाबी की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी।
बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 4 दिसंबर को न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और डेक्कन ग्लैडिएटर्स के बीच खेला जाना है। वहीं फाइनल मैच से पहले इवेंट में तीसरे स्थान के लिए मॉरिसविले सैंप आर्मी और टीम अबुधाबी की टीमें आपस में भिड़ेंगी।