अबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के 10वें दिन तीन मुकाबले खेले गए। टीम अबू धाबी, डेक्कन ग्लेडिएटर्स और दिल्ली बुल्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते। आंद्रे रसेल, ओडियन स्मिथ, क्रिस गेल, डॉमिनिक ड्रेक्स, फिल सॉल्ट ने अपनी-अपनी टीमों की जीत में अहम भूमिका निभाई।
Abu Dhabi T10 League: टीम अबू धाबी ने चेन्नई ब्रेव्स को 7 विकेट से हराया
चेन्नई ब्रेव्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद (30 गेंदों में 53 रन, 4 चौके और 4 छक्के) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 107-6 का स्कोर खड़ा किया। टीम अबू धाबी ने इस स्कोर को 3 विकेट खोकर 7 ओवरों में हासिल कर लिया। फिल सॉल्ट (20 गेंदों में 63 रन, 4 चौके और 7 छक्के) और क्रिस गेल (16 गेंदों में 30* रन, 2 चौके और 2 छक्के) ने अपनी टीम को जीत दिलाई। सॉल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Abu Dhabi T10 League: डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने नॉर्थन वॉरियर्स को 19 रनों से हराया
डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134-5 का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए ओडियन स्मिथ (11 गेंदों में 33* रन, 4 चौके और 2 छक्के), आंद्रे रसेल (11 गेंदों में 22 रन, 2 चौके और 2 छक्के) और टॉम मूर्स (19 गेंदों में 39 रन, 4 चौके और 2 छक्के) ने बेहतरीन पारियां खेली। इसके जवाब में नॉर्थन वॉरियर्स की टीम 10 ओवरों में 115-4 का स्कोर ही बना पाई। उनके लिए वहाब रियाज, ओडियन स्मिथ और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया। रियाज (2 ओवरों में 13 रन और एक विकेट) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Abu Dhabi T10 League: दिल्ली बुल्स ने बांग्ला टाइगर्स को 12 रनों से हराया
दिल्ली बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इयोन मोर्गन (19 गेंदों में 35 रन, 3 चौके और 2 छक्के) की शानदार पारी की बदौलत 10 ओवरों में 100-7 का स्कोर बनाया। बांग्ला टाइगर्स इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवरों में 88-9 का स्कोर ही बना पाई और 12 रनों से इस मैच को हार गई। दिल्ली बुल्स के लिए डॉमिनिक ड्रेक्स (2 ओवरों में 9 रन देकर 4 विकेट) ने सबसे ज्यादा 4, ड्वेन ब्रावो और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट लिए। ड्रेक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।