अबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के 11वें दिन दो मुकाबले खेले गए। टीम अबू धाबी और चेन्नई ब्रेव्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते। चेन्नई ब्रेव्स की यह इस टूर्नामेंट में पहली जीत भी है। मोहम्मद शहज़ाद, भानुका राजपक्सा, लियाम लिविंगस्टोन, उपुल थरंगा, दसून शनाका ने काफी शानदार प्रदर्शन किया।
Abu Dhabi T10 League: टीम अबू धाबी ने डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 8 रनों से हराया
टीम अबू धाबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125-4 का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए कप्तान लियाम लिविंगस्टोन (24 गेंदों में 59 रन, 3 चौके और 6 छक्के), फिल सॉल्ट (9 गेंदों में 22 रन, 5 चौके), कॉलिन इंग्रम (11 गेंदों में 25* रन, 3 छक्के) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। क्रिस गेल (13 गेंदों में 12 रन) जरूर फ्लॉप हुए। 126 रनों का पीछा करते हुए डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम 10 ओवरों में 117-8 का स्कोर ही बना पाई। उनके लिए अनवर अली (20 गेंदों में 42 रन, 5 छक्के) और डेविड विसे (10 गेंदों में 27 रन, 3 चौके और 2 छक्के) ने ही अहम पारियां खेली। लिविंगस्टोन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Abu Dhabi T10 League: चेन्नई ब्रेव्स ने नॉर्थन वॉरियर्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी
नॉर्थन वॉरियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.5 ओवरों में 108 रनों पर ऑलआउट हो गई। उनके लिए उपुल थरंगा (14 गेंदों में 32 रन, 7 चौके), रोवमन पॉवेल (12 गेंदों में 31 रन, 4 छक्के) और मोईन अली (15 गेंदों में 25 रन, एक चौका और 2 छक्के) ने अहम पारियां खेली। चेन्नई ब्रेव्स के लिए दसून शनाका, रवि बोपारा और कर्टिस कैंफर ने 2-2 विकेट लिए। चेन्नई ब्रेव्स ने इस स्कोर को बिना कोई विकेट गंवाए 8.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया। उनके लिए भानुका राजपक्सा(23 गेंदों में 55* रन, 6 चौके और 4 छक्के) और मोहम्मद शहजाद (29 गेंदों में 54* रन, 9 चौके और 2 छक्के) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। राजपक्सा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दोनों ही टीमें पहले ही अंतिम 4 की रेस से बाहर हो चुकी हैं।