इंग्लैंड के गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर चौंकाया, अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारी

Abu Dhabi T10 लीग में आदिल रशीद की हैट्रिक (Photo - Twitter)
Abu Dhabi T10 लीग में आदिल रशीद की हैट्रिक (Photo - Twitter)

अबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में 2 दिसंबर को दो मुकाबले खेले गए। बांग्ला टाइगर्स ने नॉर्दर्न वॉरियर्स और दिल्ली बुल्स ने टीम अबू धाबी को हराया। दिल्ली बुल्स जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई और अब पहले क्वालीफ़ायर में उनका सामना डेक्कन ग्लैडिएटर्स के खिलाफ होगा। वहीं नेट रन रेट में पिछड़ने के कारण टीम अबू धाबी तीसरे स्थान पर रही और उनका सामना एलिमिनेटर में बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ होगा।

Abu Dhabi T10 League: बांग्ला टाइगर्स ने नॉर्दर्न वॉरियर्स को 30 रन से हराया

बांग्ला टाइगर्स ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 119/1 का स्कोर बनाया। हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई ने 31 गेंदों में 55 (3 चौके, 3 छक्के) और फाफ डू प्लेसी ने 20 गेंदों में 38 (5 (3 चौके, 3 छक्के) रनों की तेज पारियां खेली। जवाब में नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम 89/6 का स्कोर ही बना सकी। उमैर अली ने 16 गेंदों में 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टॉम हार्टली ने सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट लिए।

बांग्ला टाइगर्स की टीम 10 मैच में 6 जीत और 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही, वहीं नॉर्दर्न वॉरियर्स 10 मैच में सिर्फ 2 जीत और 4 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही।

Abu Dhabi T10 League: दिल्ली बुल्स ने टीम अबू धाबी को 49 रन से दी मात

दिल्ली बुल्स ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 135/5 का स्कोर बनाया। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 29 गेंदों में 69 (5 चौके, 6 छक्के) और शरफेन रदरफोर्ड ने 22 गेंदों में 52 (3 चौके, 5 छक्के) रनों की धुआंधार पारियां खेली। जवाब में टीम अबू धाबी 86/8 का स्कोर ही बना सकी। आदिल रशीद ने पांचवें ओवर में हैट्रिक लेकर मैच का रुख ही बदल दिया। उनके अलावा डॉमिनिक ड्रेक्स ने भी तीन विकेट लिए।

टीम अबू धाबी को दूसरे स्थान पर रहने के लिए 10 ओवर में 108 का स्कोर बनाना था, लेकिन दिल्ली की टीम ने उन्हें मौका नहीं दिया। दिल्ली बुल्स की टीम 10 मैचों में 7 जीत और 14 अंक एवं बेहतर नेट रन रेट के साथ टीम अबू धाबी से ऊपर दूसरे स्थान पर रही।

Quick Links