आंद्रे रसेल की धुआंधार पारी, वेस्टइंडीज के गेंदबाज का लगातार दो मैचों में शानदार प्रदर्शन

Abu Dhabi T10 लीग में आंद्रे रसेल का ऑलराउंड प्रदर्शन (Photo - Twitter)
Abu Dhabi T10 लीग में आंद्रे रसेल का ऑलराउंड प्रदर्शन (Photo - Twitter)

अबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में 3 दिसंबर को दो क्वालीफ़ायर और एक एलिमिनेटर खेला गया। पहले क्वालीफ़ायर में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने दिल्ली बुल्स को हराया, वहीं एलिमिनेटर में टीम अबू धाबी ने बांग्ला टाइगर्स को हराया। दूसरे क्वालीफ़ायर में दिल्ली बुल्स ने टीम अबू धाबी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

Abu Dhabi T10 League: डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने दिल्ली बुल्स को 17 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

पहले क्वालीफ़ायर में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 139/4 का स्कोर बनाया। आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों में 39 रनों की धुआंधार पारी खेली, वहीं ओडियन स्मिथ ने 11 गेंदों में ताबड़तोड़ 30 रन बनाये। डेविड विसे भी 15 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली। डॉमिनिक ड्रेक्स ने तीन विकेट लिए।

जवाब में दिल्ली बुल्स 122/5 का स्कोर ही बना सकी। इयोन मॉर्गन ने 8 गेंदों में 27 और चंद्रपॉल हेमराज ने 8 गेंदों में 24 रनों की तेज पारी खेली। आंद्रे रसेल ने गेंदबाजी में भी दो विकेट लिए।

Abu Dhabi T10 League: टीम अबू धाबी ने बांग्ला टाइगर्स को 7 विकेट से हराया

एलिमिनेटर में बांग्ला टाइगर्स ने 10 ओवर में 101/4 का स्कोर बनाया। हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई ने 37 गेंदों में 66 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली। जवाब में टीम अबू धाबी ने पॉल स्टर्लिंग (20 गेंद 57) के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से 6.5 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

Abu Dhabi T10 League: दिल्ली बुल्स ने टीम अबू धाबी को 49 रनों से हराया

दूसरे क्वालीफ़ायर में दिल्ली बुल्स ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 109/7 का स्कोर बनाया। रोमारियो शेफर्ड ने 16 गेंदों में 26 और शरफेन रदरफोर्ड ने 8 गेंदों में 19 रनों की तेज पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन और शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में टीम अबू धाबी 8.3 ओवर में सिर्फ 60 रन बनाकर ढेर हो गई। डॉमिनिक ड्रेक्स ने लगातार दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए। उनके अलावा फज़ल हक़ ने भी तीन और रोमारियो शेफर्ड ने एक ओवर में दो विकेट लिए।

4 दिसंबर को तीसरे स्थान के लिए टीम अबू धाबी का सामना बांग्ला टाइगर्स और फाइनल में डेक्कन ग्लैडिएटर्स का सामना दिल्ली बुल्स के खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by Prashant