अबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के 5वें दिन सिर्फ दो मुकाबले खेले गए। डेक्कन ग्लेडिएटर्स और बांग्ला टाइगर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते। वानिंदु हसरंगा ने जबरदस्त गेंदबाजी की, तो आंद्रे रसेल बल्ले के साथ फ्लॉप हुए। इसके अलावा चेन्नई ब्रेव्स और नॉर्थन वॉरियर्स ने लगातार अपने 4 मैच गंवाए हैं।
Abu Dhabi T10 League: डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने नॉर्थन वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया
नॉर्थन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में सिर्फ 70-6 का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए सबसे ज्यादा रन समित पटेल (13 गेंदों में 21 रन) ने बनाए। डेक्कन ग्लेडिएटर्स के लिए वानिंदु हसरंगा ने 2 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा वहाब रियाज, टाइमल मिल्स और ओडियन स्मिथ ने एक-एक विकेट लिया। डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने इस लक्ष्य को 7.1 ओवरों में 4 विकेट को हासिल कर लिया। टॉम मूर्स (17 गेंदों में 21* रन, 4 चौके) और डेविड विसे (9 गेंदों में 27* रन, 3 छक्के) ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। आंद्रे रसेल 6 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए। नॉर्थन वॉरियर्स के लिए जोश लिटिल, मिथुन, इमरान ताहिर और समित पटेल ने एक-एक विकेट लिया।
Abu Dhabi T10 League: बांग्ला टाइगर्स ने चेन्नई ब्रेव्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी
चेन्नई ब्रेव्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 90-6 का स्कोर बनाया। बांग्ला टाइगर्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और इसी वजह से वो विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हुए। एंजेलो परेरा (18 गेंदों में 26 रन, 2 चौके और एक छक्का) और समीउल्लाह शिनवारी (14 गेंदों में 20 रन, 2 चौके और एक छक्का) ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। चेन्नई ब्रेव्स ने इस स्कोर को एक विकेट खोकर 4.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। जॉनसन चार्ल्स (12 गेंदों में 36 रन, एक चौके और 5 छक्के), हजरतुल्लाह जजाई (9 गेंदों में 34* रन, 4 चौके और 3 छक्के) और विल जैक्स (5 गेंदों में 14* रन, 2 चौके और एक छक्का) ने टीम को जीत दिलाई। चेन्नई ब्रेव्स के लिए एकमात्र विकेट मार्क देयाल ने लिया।