अफगानिस्तान के प्रमुख बल्लेबाजों ने धुआंधार पारियां खेलते हुए अपनी टीमों को दिलाई जीत, कई दिग्गज हुए बुरी तरह फ्लॉप

आंद्रे रसेल, मोईन अली, इमरान ताहिर जैसे खिलाड़ियों ने किया निराश
आंद्रे रसेल, मोईन अली, इमरान ताहिर जैसे खिलाड़ियों ने किया निराश

अबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के सातवें दिन 2 मुकाबले खेले गए। बांग्ला टाइगर्स और दिल्ली बुल्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते। हजरतुल्लाह जजाई, रहमनुल्लाह गुरबाज ने जबरदस्त पारियां खेली, तो आंद्रे रसेल, इमरान ताहिर, मोईन अली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और फ्लॉप हुए।

Abu Dhabi T10 League: बांग्ला टाइगर्स ने डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 9 विकेट से हराया

डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 116-5 का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए टॉम बैंटन (18 गेंदों में 30 रन, दो चौके और दो छक्के), डेविड विसे (14 गेंदों में 25* रन, 3 छक्के) और ओडियन स्मिथ (8 गेंदों में 26* रन, एक चौके और तीन छक्के) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। बांग्ला टाइगर्स ने इस लक्ष्य को एक विकेट खकर 8.1 ओवरों में हासिल कर लिया। उनके लिए हजरतुल्लाह जजाई ने 26 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 59* रन बनाए। उन्हें अपनी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आंद्रे रसेल ने जहां गेंद से एक ओवर में 15 रन दिए, तो बल्ले के साथ भी वो 7 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए।

Abu Dhabi T10 League: दिल्ली बुल्स ने 8 विकेट से नॉर्थन वॉरियर्स को हराया

नॉर्थन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128-6 का स्कोर खड़ा किया। उनके लिए कप्तान रोवमन पॉवेल (22 गेंदों में 56 रन, 4 चौके और 5 छक्के) ने सबसे ज्यादा रन बनाए, तो रॉस वाइटले (9 गेंदों में 26 रन, 2 चौके और 2 छक्के) ने भी तूफानी पारी खेली। मोईन अली फ्लॉप हुए और 11 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली बुल्स ने दो विकेट खोकर आखिरी ओवर में इस स्कोर को हासिल कर लिया। उनके लिए रहमनुल्लाह गुरबाज (32 गेंदों में 70 रन, 6 चौके और 5 छक्के) और ल्यूक राइट (18 गेंदों में 40* रन, 5 चौके और 2 छक्के) ने जबरदस्त पारियां खेली। नॉर्थन वॉरियर्स के लिए उमैर अली और रेयाद एमरिट ने एक-एक विकेट लिया। इसके अलावा इमरान ताहिर ने दो ओवरों में 31 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। गुरबाज को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Edited by Narender