अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में रविवार को तीन मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में रोवमैन पॉवेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन और टिम डेविड जैसे धाकड़ बल्लेबाजों का जबरदस्त खेल देखने को मिला। भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना की बल्लेबाजी नहीं आई लेकिन उनकी टीम ने शानदार जीत दर्ज की और अंक तालिका में टॉप स्थान हासिल किया।
पहले मुकाबले में नॉर्दन वॉरियर्स ने बांग्ला टाइगर्स को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्ला टाइगर्स ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 117 रन बनाये। टीम के लिए एविन लुईस ने तूफानी बल्लेबाजी की और महज 15 गेंदों में 38 रनों की नाबाद पारी खेली। हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई ने भी 37 रन बनाये। जवाबी पारी में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने चार गेंद शेष रहते ही 118/4 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने महज 28 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाये। उनकी पारी में नौ छक्के और एक चौका शामिल रहा।
दूसरे मुकाबले में चेन्नई ब्रेव्स ने निर्धारित ओवरों में 105/4 का स्कोर बनाया। टीम के बल्लेबाज डेविड मलान ने 20 गेंदों में 32 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए मॉरिसविले सैम्प आर्मी ने 9.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 107 रन बनाकर जीत दर्ज की। करीम जनत ने 28 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाये। डेविड मिलर ने भी 17 रनों की नाबाद पारी खेली।
तीसरे मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने दिल्ली बुल्स को 18 रनों से हराया दिया। पहले खेलते हुए डेक्कन की टीम ने 2 विकेट खोकर 140 का स्कोर बनाया। टॉम कोहलर-कैडमोर ने 33 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के लगाते हुए नाबाद 82 रन बनाये। निकोलस पूरन ने भी 17 गेंदों में नाबद 34 रनों की पारी खेली। जवाबी पारी में दिल्ली बुल्स टिम डेविड की 24 गेंदों में 48 रनों की पारी के बावजूद पूरे ओवर खेलते हुए 122/4 का ही स्कोर बना पाई।