सुरेश रैना ने विदेशी लीग में खेली धुआंधार पारी, भारतीय खिलाड़ी ने की जबरदस्त गेंदबाजी

सुरेश रैना की बेहतरीन पारी के बावजूद टीम को मिली हार
सुरेश रैना की बेहतरीन पारी के बावजूद टीम को मिली हार

अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में शनिवार को भी तीन मैच खेले गए। इस दौरान कई टीमों का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा। इयोन मोर्गन, सुरेश रैना, एलेक्स हेल्स और जॉनसन चार्ल्स जैसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन पारियां खेली। हालांकि भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

पहला मुकाबला डेक्कन ग्लैडिएटर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया, जिसमें न्यूयॉर्क ने 8 विकेटों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए। सुरेश रैना ने सिर्फ 19 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए और ओडियन स्मिथ ने 19 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली। जवाब में न्यूयॉर्क ने आखिरी गेंद पर दो विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। कप्तान इयोन मोर्गन ने 23 गेंद पर ताबड़तोड़ 42 रन बनाए। आजम खान ने भी 20 गेंद पर 26 रन बनाए।

दूसरे मुकाबले में नॉर्दन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 95 रन बनाए। कप्तान रोवमेन पॉवेल ने 10 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली। जवाब में टीम अबुधाबी ने इस टार्गेट को 9.4 ओवर में हासिल कर लिया। एलेक्स हेल्स ने 25 गेंद पर 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं क्रिस लिन ने भी 20 गेंद पर 31 रन बनाए। अभिमन्यु मिथुन ने 14 रन देकर 1 विकेट लिए।

शेल्डन कॉट्रेल ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए

तीसरे मुकाबले में मॉरिसविले सैम्प आर्मी ने दिल्ली बुल्स को 8 विकेटों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली बुल्स ने 5 विकेट पर 94 रन बनाए। टॉम बैंटन ने 27 गेंद पर 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं कीमो पॉल ने भी 18 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाए। शेल्डन कॉट्रेल ने खतरनाक गेंदबाजी की और 2 ओवरों में 10 रन देकर 3 विकेट लिए। सैम्प आर्मी ने टार्गेट को 7.4 ओवरों में ही टार्गेट को हासिल कर लिया। जॉनसन चार्ल्स ने 22 गेंद पर 58 रन बनाए।

Quick Links