अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के छठे दिन कुल मिलाकर दो मुकाबले खेले गए। इस दौरान न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और नॉर्दन वॉरियर्स ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। इन दोनों मैचों में कई खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा। हालांकि डेविड मलान और किरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे।
पहले मुकाबले में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने मोरिसविले सैम्प आर्मी को 12 रनों से हराया। पहले खेलते हुए न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। पॉल स्टर्लिंग ने 13 गेंद पर 34 रनों की धुआंधार पारी खेली और आजम खान ने 21 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। मोरिसविले की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस और करीम जनत ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में मोरिसविले की टीम 5 विकेट खोकर सिर्फ 98 रन ही बना पाई। मोईन अली ने 25 गेंद पर 42 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। मोरिसविले सैम्प आर्मी की इस टूर्नामेंट में ये पहली हार है लेकिन इसके बावजूद वो अभी भी दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।
उस्मान खान ने 24 गेंद पर 65 रनों की धुआंधार बेहतरीन पारी खेली
दूसरे मुकाबले में नॉर्दन वॉरियर्स ने चेन्नई ब्रेव्स को 34 रनों से हराया। पहले खेलते हुए नॉर्दन वॉरियर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। उस्मान खान ने 24 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली। एडम लिथ ने भी 25 गेंद पर नाबाद 54 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ब्रेव्स की टीम 5 विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी। कार्लोस ब्रैथवेट ने 13 गेंद पर 27 और जेम्स फुलर ने 16 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। नॉर्दन वॉरियर्स को दूसरी जीत मिली है और वो प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर हैं।