अबू धाबी T10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले 5 फरवरी को खेले गए। दिल्ली बुल्स और नॉर्थन वॉरियर्स ने अहम जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई, तो कलंदर्स और टीम अबू धाबी प्लेऑफ में अपने-अपने मुकाबले हारते हुए बाहर हो गए हैं। हालांकि यह दोनों टीमें 6 फरवरी को तीसरे और चौथे स्थान के लिए जरूर मुकाबला करते हुए नजर आएंगी।
आइए नजर डालते हैं T10 लीग के क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबलों के नतीजों पर:
T10 लीग, पहला क्वालीफायर: दिल्ली बुल्स ने नॉर्थन वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई
ऩॉर्थन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान निकोलस पूरन (12 गेंदों में 32 रन, 3 चौके और 3 छक्के) की तूफानी पारी की बदौलत 97-7 का स्कोर खड़ा, जिसे दिल्ली बुल्स की टीम ने 5 विकेट खोकर 8.4 ओवरों में हासिल कर लिया। ड्वेन ब्रावो (2 ओवर में 14 रन, 2 विकेट) के मैन ऑफ द मैच चुना गया।
T10 लीग, पहला एलिमिनेटर: टीम अबू धाबी ने कलंदर्स को 6 विकेट से हराया
कलंदर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम अबू धाबी की शानदार गेंदबाजी के आगे 10 ओवर में 83-7 का स्कोर ही बना पाई। टीम अबू धाबी के लिए टॉम हेल्म, नवीन उल हक और ओबेद मैकॉय ने 2-2 विकेट लिए। टीम अबू धाबी ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 8.4 ओवरों में हासिल कर लिया। बेन डकेट (19 गेंदों में 27* रन, 4 चौके) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। क्रिस गेल 15 रन बनाकर आउट हो गए थे।
T10 लीग, दूसरा एलिमिनेटर: नॉर्थन वॉरियर्स ने टीम अबू धाबी को 7 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई
टीम अबू धाबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पॉल स्टर्लिंग (13 गेंदों में 48 रन, 3 चौके और 6 छक्के) की तूफानी पारी की बदौलत 114-7 का स्कोर खड़ा किया। क्रिस गेल सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस लक्ष्य को नॉर्थन वॉरियर्स ने 3 विकेट खोकर 9.4 ओवरों में लेंडल सिमंस (27 गेंदों में 46* रन, 3 चौके और 3 छक्के) और रोवमन पॉवेल (24 गेंदों में 49 रन, 5 चौके और 2 छक्के) की पारियों की बदौलत हासिल कर लिया था। फैबियन एलेन (2 ओवर में 13 रन, 4 विकेट) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।