अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम में बदलाव किया गया है। चोटिल मुस्ताफिजुर रहमान की जगह अबुल हसन को टीम में शामिल किया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की। पहला टी20 3 जून को देहरादून में खेला जाएगा। अफगानिस्तान का यह घरेलू मैदान है। मुस्ताफिजुर रहमान को पैर में चोट लगने की वजह से सीरीज से बाहर होना पड़ा है। उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए चोट लगी थी। बाद में इसकी पुष्टि हुई कि वे खेलने लायक नहीं हैं और चोट ठीक होने में वक्त लगेगा। अबुल फजल की बंगलादेशी टीम में जगह स्थायी नहीं रही है। उन्होंने 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता की वजह से टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं। देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में बांग्लादेश की टीम तीन टी20 मैच खेलेगी, 3 जून को पहला टी20 खेलने के बाद दोनों टीमें यहां 5 जून और 7 जून को और दो टी20 मुकाबले खेलेगी। सीरीज के लिए बांग्लादेश की 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: शाकिब अल हसन (कप्तान), महमदुल्लाह (उपकप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शब्बीर रहमान, मोसाद्देक होसैन, अरीफुल हक, मेहिदी मिराज, नजमुल इस्लाम, अबुल हसन, अबू हैदर रोनी, रुबेल हुसैन और अबू जायद।