क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) के बीच खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट की वजह से चल रहे विवाद की वजह से ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया है। ACA ने यह फैसला किया है कि 12 जुलाई से शुरू होने वाला दौरा रद्द किया जाता है क्योंकि CA और खिलाड़ियों का विवाद अभी तक सुलझा नहीं है। उस्मान खवाज़ा, ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ियों के पास मौका था कि इस दौरे में अच्छा प्रदर्शन कर नवंबर में होने वाले एशेज सीरीज में वो ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह हासिल कर सकते थे। 30 जून तक कॉन्ट्रैक्ट पर कोई फैसला नहीं आने की वजह से 200 से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेरोजगार हो गये हैं। CAC और खिलाड़ियों ने मिल कर यह फैसला किया कि इस दौरे को स्थगित करना चाहिए। कॉन्ट्रैक्ट पर चल रहे तकरार की वजह से ऑस्ट्रेलिया के आने वाले दौरे पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। CA खिलाड़ियों की एक सुनने को तैयार नहीं है, जिस वजह से अगस्त में होने वाले बांग्लादेश के सीरीज और नवम्बर में होने वाले प्रतिष्ठित एशेज पर भी खतरा आ गया है। ACA ने बयान जारी किया है जिसमें लिखा है "यह काफी निराशा की बात है कि वेतन विवाद को हल करने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है, जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया 'ए' खिलाड़ी पुष्टि करते हैं कि वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जायेंगे। यह निर्णय सभी 200 से अधिक बेरोजगार पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने मिलकर लिया है। सभी खिलाड़ी CA के रवैये से काफी नाराज़ हैं, जिस वजह से उन्हें यह फैसला लेना पड़ा है। CA कोई भी बीच का रास्ता निकलने को तैयार नहीं हैं और बिना बीच का रास्ता निकले इस मामले का हल नहीं हो सकता। सभी खिलाड़ी चाहते है कि महिला और पुरुष जो भी क्रिकेट खेल रहा है उसके साथ सही से बर्ताव किया जाये।"