Asia Cup 2024 के कार्यक्रम की हुई घोषणा, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में किया गया शामिल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Courtesy: AFP)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Courtesy: AFP)

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने मंगलवार को महिला एशिया कप (Women's Asia Cup 2024) के कार्यक्रम की घोषणा की, जो सितंबर-अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले जुलाई में आयोजित किया जाएगा। मैच 19 से 28 जुलाई तक श्रीलंका के दाम्बुला में आयोजित किए जाएंगे। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार सबसे ज्यादा 8 टीमें हिस्सा लेंगी। पिछले संस्करण में केवल 7 टीमों को जगह दी गई थी लेकिन पूरे एशिया में महिला क्रिकेट में बढ़ती रुचि और भागीदारी को ध्यान में रखते हुए टीमों की संख्या को बढ़ाया गया है।

आगामी एशिया कप के संस्करण में 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में डिफेंडिंग चैंपियन भारत के साथ पाकिस्तान, यूएई और नेपाल को जगह मिली है। वहीं, दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड शामिल हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी टूर्नामेंट में रेफरी और अंपायर के रूप में महिलाएं ही नजर आएँगी।

एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा,

महिला एशिया कप 2024 क्षेत्र में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एसीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। हम टीमों के बीच बढ़ती भागीदारी और प्रतिस्पर्धा को देखकर उत्साहित हैं, जो महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और महत्व को दर्शाता है। यह विस्तार, 2018 में छह टीमों से 2022 में सात और अब आठ, महिलाओं के खेल और एशियाई क्रिकेट में बढ़ते प्रतिभा पूल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक वसीयतनामा है। हम एक रोमांचक टूर्नामेंट की आशा करते हैं जो खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों को प्रेरित करेगा।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। टीम 19 जुलाई को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और फिर 21 जुलाई को पाकिस्तान भिड़ेगी। वहीं, 23 जुलाई को नेपाल से भी खेलना है। प्रत्येक ग्रुप से टॉप 2 में रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले होंगे और फिर विजेताओं के बीच 28 जुलाई को फाइनल खेला जायेगा।

एशिया कप 2024 का पूरा कार्यक्रम

एशिया कप 2024 का पूरा कार्यक्रम
एशिया कप 2024 का पूरा कार्यक्रम

Quick Links