ACC Emerging Asia Cup: भारत ने श्रीलंका को हराकर दर्ज की तीसरी जीत, हिम्मत सिंह का शानदार शतक

Enter caption

भारतीय इमर्जिंग टीम ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एसीसी इमर्जिंग एशिया कप के ग्रुप ए के मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ये लगातार तीसरी जीत है और टीम सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को हिम्मत सिंह के नाबाद 126 रनों की बदौलत 47.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 13 दिसंबर को सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा।

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 26 रन के स्कोर पर हसिथा बोयागोदा (6 रन) के रूप में उन्हें पहला झटका लग गया। इसके बाद 55 के स्कोर पर संदुन वीराक्कोडी भी 22 रन बनाकर चलते बने। यहां से शेहान जयसूर्या (38 रन, 42 गेंद, 2 चौका, 1 छक्का) ने पारी को संभाला। उसके बाद अविष्का फर्नांडो (80 रन, 106 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) और एस्ला गुनारत्ने (67 रन, 64 गेंद, 7 चौके) ने उपयोगी पारियां खेल अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से शिवम मावी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और शून्य के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज अथर्व तायड़े बिना कोई रन बनाए चलते बने। इसके बाद 20 के स्कोर पर नीतीश राणा भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से ऋतुराज गायकवाड़ (67 रन, 73 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) और हिम्मत सिंह (126 रन*, 140 गेंद, 12 चौके, 2 छक्का) ने तीसरे विकेट के लिए 148 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर भारतीय टीम की राह आसान कर दी। श्रीलंका की तरफ से 8 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की लेकिन वो भारत को जीत से नहीं रोक सके।

वहीं आज ही खेले गए ग्रुप ए के और मुकाबले में अफगानिस्तान ने ओमान को 112 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 250 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान नजीबुल्लाह जदरण ने 67 गेंद पर 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा कैस अहमद ने भी 77 गेंद पर रन बनाए। ओमान की तरफ से कलीमुल्लाह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान 39.5 ओवर में महज 140 रन बनाकर सिमट गई। मूनमकेरी माइकल ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में करीम जनत, जिया उर रहमान और नजीबुल्लाह जदरण ने 2-2 विकेट लिए।

वहीं 9 दिसंबर को भी दो मुकाबले खेले गए थे जिसमें एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 84 रन से हराया था। कराची में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 309 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मोसाद्देक हुसैन ने 74 गेंद पर 85 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा जाकिर हसन ने 69 और यासिर अली ने 56 रन बनाए। लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम 46.5 ओवर में 225 रन बनाकर आउट हो गई। खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से नईम हसन ने 10 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

कराची में ही यूएई और हांगकांग के बीच हुए मैच का नतीजा नहीं निकला। हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 ओवर में 4 विकेट पर 87 रन बना लिए थे। तभी बारिश आ गई और इसकी वजह से आगे मैच नहीं हो पाया और इसे रद्द करना पड़ा।

पढ़िए क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज समेत दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications