बांग्लादेश में खेले जा रहे एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2019 के दूसरे दिन भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा और बांग्लादेश ने उन्हें 6 विकेट से हराया। अन्य मुकाबलों में पाकिस्तान ने श्रीलंका, अफगानिस्तान ने ओमान और नेपाल ने हांगकांग को हराया।
सावर में ग्रुप बी के मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम सिर्फ 246 रन ही बना सकी। अरमान जाफर ने 105 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। बांग्लादेश की तरफ से सुमोन खान ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। 247 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने कप्तान नजमुल होसैन शंटो (94) और सौम्य सरकार (73) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 42.1 ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
सावर में ही ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में नेपाल ने हांगकांग को हराया। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शरद वेसावकर के 89 रनों की मदद से 217 रन बनाये, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम सिर्फ 177 रन बनाकर ो आउट हो गई। नेपाल की तरफ से केसी करण और अबिनाश बोहरा ने तीन-तीन विकेट लिए।
कॉक्स बाजार में ग्रुप ए के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 183 रन बनाकर ढेर हो गई, लेकिन जवाब में मुहम्मद हसनैन (6/19) की घातक गेंदबाजी के कारण श्रीलंका की टीम सिर्फ 93 रनों पर ढेर हो गई।
कॉक्स बाजार में ही ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में ओमान की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने अब्दुल मालिक के 91 रनों की नाबाद पारी की मदद से 31वें ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अफगानिस्तान के तारिक स्टैनिकज़ाई ने चार विकेट लिए थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं