बांग्लादेश में खेले जा रहे एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2019 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को झटका लगा और पाकिस्तान ने उन्हें रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया। 23 नवंबर को फाइनल में मेजबान बांग्लादेश का सामना अफगानिस्तान की इमर्जिंग टीम से होगा।
20 नवंबर को ढाका में पाकिस्तान की अंडर 23 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और ओमैर युसूफ के 66, सैफ बदर के नाबाद 47 और हैदर अली के 43 रनों की मदद से 267/7 का स्कोर बनाया। भारतीय टीम की तरफ से शिवम मावी, सौरभ दुबे और हऋतिक शौकीन ने दो-दो विकेट लिए।
268 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही और सनवीर सिंह 76, बीआर शरत के 47 और अरमान जाफर के 46 रनों की मदद से एक समय स्कोर 211/3 था, लेकिन यहाँ से पारी लड़खड़ाई और आखिरी 10 ओवर में सिर्फ 48 रन बने और पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबला जीत लिया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद हसनैन और सैफ बदर ने दो-दो विकेट लिए।
21 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने दारविश रसूली के 114 रनों के बावजूद सिर्फ 228/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने सौम्य सरकार के 61 और कप्तान नजमुल होसैन के 59 रनों की मदद से 40वें ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं