ACC Emerging Asia Cup: भारत ने अफगानिस्तान को 74 रनों से हराया, दीपक हूडा ने लगाया शानदार शतक

Enter caption

भारतीय एमर्जिंग टीम ने श्रीलंका में चल रहे एमर्जिंग एशिया कप में अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 74 रनों से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 44.4 ओवरों में 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए दीपक हूडा ने शानदार शतक लगाया।

पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 2 के स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड का विकेट गंवा दिया था। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद नीतिश राणा और विकेटकीपर बल्लेबाज अंकुश बैंस ने मिलकर 59 रनों की साझेदारी की। हालांकि 67 के स्कोेर तक भारत ने राणा और बैंस दोनों के विकेट गंवा दिए थे, जिससे टीम के ऊपर थोड़ा दबाव आया। यहां से दीपक हूडा ने एक छोर संभालते हुए रन बनाना शुरू किया और उन्हें इस बीच हिम्मत सिंह (22) के साथ 56, प्रभसिमरन सिंह (8) के साथ 36 और कप्तान जयंत यादव के साथ मिलकर 68 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार लेकर गए। 227 के स्कोर पर हूडा 105 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया।

हूडा के आउट होने के बाद कप्तान जयंत यादव ने अतीत सेठ के साथ मिलकर 42 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 250 के पार लेकर गए। 267 के स्कोर पर जयंत सातवें विकेट के रूप में 31 रन बनाकर आउट हुए। अतीत ने भी 31 रन बनाए और वो आखिरी ओवर में आउट हुए। अंत में भारत अंडर 23 की टीम 281 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई। अफगानिस्तान एमर्जिंग टीम के लिए फजल हक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

282 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान एमर्जिंग टीम की शुरूआत शानदार रही और उन्होंने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए अफगानिस्तान का स्कोर 98-5 कर दिया। हालांकि यहां से शाहिदुल्लाह कमल और करीम जनत ने 80 रनों की साझेदारी करते हुए अंतर को कम करने का प्रयास किया। कमल 47 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जनत ने कैस अहमद (19) के साथ मिलकर 29 रनों की साझेदारी करते हुुए टीम के स्कोर को 200 के पार लेकर गए। 207 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने अपने अंतिम 4 विकेट गंवा दिए। अफगानिस्तान एमर्जिंग टीम के लिए सबसे ज्यादा रन करीम जनत ने बनाए, वो 58 रन बनाकर आउट हुए। भारत अंडर 23 टीम के लिए कप्तान जयंत यादव और मयंक मार्केंडेय ने 3-3, अंकित राजपूत ने 2 और अतीत सेठ ने एक विकेट लिया।

इसके अलावा एमर्जिंग एशिया कप में हुए अन्य मुकाबले में ग्रुए ए में श्रीलंका एमर्जिंग टीम (324-5) ने ओमान अंडर एमर्जिंग टीम (215-8) को 109 रनों से हराया। ग्रुप बी में पाकिस्तान (235-1)) एमर्जिंग टीम ने यूएई एमर्जिंग टीम (233-9) को 9 विकेट से हराया। बांग्लादेश एमर्जिंग टीम (286-8) ने हांगकांग एमर्जिंग टीम (258-7) को 28 रनों से हराया।

इससे पहले कल ग्रुप बी में हुए मुकाबलों में पाकिस्तान एमर्जिंग टीम ने हांगकांग को 225 रनों से और यूएई एमर्जिंगटीम ने बांग्लादेश एमर्जिंग टीम को 97 रनों से हराया था।

ग्रुप ए में श्रीलंका अंडर 23 की टीम पहले, भारत अंडर 23 टीम दूसरे स्थान पर हैं। अफगानिस्तान अंडर 23 की टीम तीसरे और ओमान अंडर 23 की टीम आखिरी स्थान पर हैं। भारत और श्रीलंका दोनों के 2-2 अंक हैं, लेकिन बेहतर रनरेट होने के कारण श्रीलंका की टीम पहले स्थान पर हैं।

ग्रुप बी में पाकिस्तान 4 अंकों के साथ पहले, यूएई 2 अंकों के साथ दूसरे, बांग्लादेश 2 अंकों के साथ तीसरे और हांगकांग 0 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं।

संक्षिप्त स्कोर:

भारत अंडर 23 टीम: 281-8

अफगानिस्तान अंडर 23 टीम: 207

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications