अफ़ग़ानिस्तान ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल इमर्जिंग टीम कप के एक मुकाबले में भारत को 2 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले दो मैच जीतने के बावजूद भारत की अंडर 23 टीम को इस मैच में हारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। अफ़ग़ानिस्तान के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। गौरतलब है कि भारत ने अपने पहले दो मुकाबलों में श्रीलंका और मलेशिया को हराया था। भारत के कप्तान बाबा अपराजित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। हनुमा विहारी के नाबाद 59 और शुबमन गिल के 46 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 242/8 का स्कोर खड़ा किया था। अफ़ग़ानिस्तान इमर्जिंग की तरफ से नवीन-उल-हक़ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। गुलबदीन नैब ने भी 2 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में एक समय अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर 146/2 था और टीम आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी। हालांकि भारतीय टीम ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन लक्ष्य बड़ा न होने के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। यूनस अहमदज़ाई और समीउल्लाह शेनवारी के अर्धशतकों एवं शरफुद्दीन अशरफ के तेज़ तर्रार 26 रनों की बदौलत अफ़ग़ानिस्तान ने 47वें ओवर में जीत हासिल कर ली। भारत की तरफ से कमलेश नागरकोटी और आमिर गनी ने 2-2 विकेट लिया। श्रीलंका ने मलेशिया को 205 रनों के बड़े अंतर से हराया था और इसी वजह से वो ग्रुप ए में टॉप पर रहे। भारतीय टीम के भी तीन मैच में 4 अंक ही थे, लेकिन नेट रन रेट में वो श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान से पीछे रह गई। ग्रुप बी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला टाई रहा और दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुँच गई। एक अन्य मुकाबले में नेपाल ने हांगकांग को 7 विकेट से हराकर ग्रुप में तीसरा स्थान हासिल किया। 1 अप्रैल को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों में श्रीलंका का सामना बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान का सामना पाकिस्तान से होगा। गौरतलब है कि पिछली बार 2013 में इस टूर्नामेंट को भारत ने जीता था।