नेपाल में खेले जा रहे ACC Men's Premier Cup के दूसरे दिन भी दो मैच खेले गए। ग्रुप ए में ओमान ने क़तर को 40 रन से हराया, वहीं ग्रुप बी में यूएई ने कुवैत को 143 रनों के बड़े अंतर से हराया। इससे पहले 18 अप्रैल को टूर्नामेंट के पहले दिन ग्रुप ए में मेजबान नेपाल ने मलेशिया को 6 विकेट और ग्रुप बी में हांगकांग के सिंगापुर को 8 विकेट से हराया था।
ग्रुप बी में टॉस हारकर पहले खेलते हुए यूएई ने खराब शुरुआत के बाद 50 ओवर में 371/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें 'प्लेयर ऑफ द मैच' वृत्य अरविंद ने 147 गेंदों में 185 (17 चौके एवं 9 छक्के) और रोहन मुस्तफा ने 125 गेंदों में 118 रनों की शतकीय पारियां खेली। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 275 रनों की साझेदारी हुई। अंत में आसिफ खान ने 9 गेंदों में 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। बड़े लक्ष्य के जवाब में कुवैत की टीम 36.3 ओवर में 228 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें सैयद मोनीब ने 68 और परविंदर कुमार ने 53 रनों की ताबड़तोड़ पारियां खेली। यूएई की तरफ से जुनैद सिद्दीकी और कार्तिक मयप्पन ने तीन-तीन विकेट लिए।
ग्रुप ए के मैच में ओमान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 249/8 का स्कोर बनाया, जिसमें 'प्लेयर ऑफ द मैच' अयान खान ने 59 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। जवाब में क़तर की टीम 47.2 ओवर में 209 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें कप्तान मोहम्मद रिज़लान ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये। ओमान की तरफ से बिलाल खान ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, वहीं आकिब इल्यास और जय ओडेरा ने दो-दो विकेट लिए।
ACC Men's Premier Cup में 20 अप्रैल को ग्रुप ए में मलेशिया का सामना सऊदी अरब और ग्रुप बी में बहरीन का सामना सिंगापुर से होगा।